[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 22 Aug 2024 11:43 PM IST
भिवानी। दिनभर धूप के साथ उमस भरे माहौल से शाम को अचानक गरज के साथ आई झमाझम बारिश से राहत दी। करीब घंटे भर बारिश का सिलसिला चला। करीब 15 एमएम बारिश में ही शहर के निचले इलाकों में बरसाती जलभराव हो गया। पानी की निकासी देर शाम तक नहीं हो पाई। वहीं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी भी पानी की निकासी में जुटे रहे।
इस सप्ताह ग्रामीण इलाकों में करीब रोजाना ही बारिश हो रही है। कस्बा ढिगावा मंडी, खरक कलां, लोहारू में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है। वहीं शहर में भी वीरवार को बारिश हुई। इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं फसलों के लिए भी इस समय हुई बारिश को फायदेमंद बताया गया। बारिश के दौरान शहर के कई हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई। शहर के दिनोद गेट, खाकी बाबा मंदिर क्षेत्र, हनुमान गेट चौक, बावड़ी गेट क्षेत्र में बारिश का पानी भी मुख्य रास्तों पर जमा हो गया। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: दिनभर उमस, शाम को अचानक गरज के साथ जमकर बरसे बदरा