{“_id”:”680d0fe4bdb4e4b83b0ceb9b”,”slug”:”during-the-preparations-for-the-cremation-the-police-picked-up-the-body-from-the-crematorium-and-got-the-post-mortem-done-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-133302-2025-04-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: दाह संस्कार की तैयारी के दौरान श्मशान से शव को उठा कर पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 26 Apr 2025 10:25 PM IST
मृतक के परिजनों से बातचीत करते पुलिसकर्मी।
Trending Videos
जूई। गांव कुड़ल के श्मशान घाट में दाह संस्कार की तैयारी के दौरान जूई थाना पुलिस एक व्यक्ति के शव को चिता से उठाकर ले आई। हत्या की सूचना पर जूई कलां थाना पुलिस पहुंची थी। उस समय मृतक के दाह संस्कार की तैयारी चल रही थी। बता दें कि 2 बच्चों के पिता की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार कुड़ल निवासी लीलू शराब का आदी था। उसने दो-तीन दिन पहले जमकर शराब पी। गर्मी ज्यादा होने के चलते नशा ज्यादा हो गया और बदहवास हालात में उसने अपना सिर दीवार पर दे मारा। इसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको भिवानी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गंभीर हालात के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन उसे घर ले आए और उसकी अंतिम रस्म पूरी करने श्मशान घाट ले गए।
प्लाॅट की पुरानी रंजिश के चलते गांव के किसी अनजान व्यक्ति ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि लालू का मर्डर हो गया है। इस पर जूई थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस दल बल सहित कुड़ल गांव के श्मशान घाट पहुंचे ओर शव को कब्जे में लिया। भिवानी के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। जूई थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र मनीष की शिकायत पर इत्तेफाकिया कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। किसी ने रंजिश के चलते फोन कर गलत सूचना दी थी जिसका फिलहाल फोन बंद आ रहा है। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: दाह संस्कार की तैयारी के दौरान श्मशान से शव को उठा कर पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम