{“_id”:”67686b0e7df9cec374080604″,”slug”:”dayanand-academy-won-the-cricket-match-by-16-runs-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-127486-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: दयानंद अकादमी ने 16 रनों से जीता क्रिकेट मुकाबला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खिलाड़ियों के साथ अशोक कुमार भारद्वाज, समिति के पदाधिकारी व अन्य।
भिवानी। हलवासिया विद्या विहार में एक दिवसीय टी 20 क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया। यह टी-20 मुकाबला विवेकानंद हाई स्कूल और दयानंद अकादमी के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की टीम के बीच रहा। यह मैच दयानंद अकादमी ने 16 रनों से जीता।
Trending Videos
जिसका शुभारंभ हालवासिया विद्या विहार के प्राचार्य विमलेश आर्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सावित्री यादव ने किया। इसमें विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सतीश अजीतपुर रहे। एक दिवसीय टी-20 मुकाबले की अध्यक्षता सदाचारी शिक्षा समिति की निदेशक सावित्री यादव ने की। सड़क सुरक्षा अभियान एवं नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज रहे। जिन्होंने खेल और शिक्षा के माध्यम से उपरोक्त दोनों संदेश देने के लिए एक दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन किया है।
टी-20 मुकाबले में दोनों टीमों के कड़े मुकाबले रहे। मुकाबला विवेकानंद हाई स्कूल व दयानंद अकादमी के बीच खेला गया। एक दिवसीय टी-20 मुकाबले में टॉस विवेकानंद हाई स्कूल के मास्टर कप्तान कपिल ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान दयानंद अकादमी की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही। टीम ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाए। इसमें टीम के कप्तान ने ताबड़तोड़ 35 रन की पारी खेली। मिडिल ओवर में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके चलते टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन का टारगेट सेट किया।
बाद में खेलने आई विवेकानंद हाई स्कूल की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरुआती 5 विकेट चार ओवर में ही गंवा दिए। मध्यक्रम के बल्लेबाज जतिन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन इस कड़े मुकाबले के चलते मास्टर कपिल की टीम 17.3 ओवर में 90 रन ही बना पाई। अंत में मुकाबला मास्टर दयानंद अकादमी की टीम ने 16 रनों से जीत लिया।
[ad_2]
Bhiwani News: दयानंद अकादमी ने 16 रनों से जीता क्रिकेट मुकाबला