[ad_1]
भिवानी। तोशाम बाईपास पर विश्वकर्मा मंदिर से लेकर डाबर कॉलोनी की गली नंबर 25 तक सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइलों से फुटपाथ तो बना दिए लेकिन विभागीय अधिकारियों ने उन पर रेत डालकर उसे हटवाने की औपचारिकता पूरी नहीं की। नतीजतन अब यही रेत सड़क पर फैल चुकी है और भारी वाहनों की आवाजाही के दौरान यहां दिनभर धूल के गुब्बार उड़ते रहते हैं। हालत यह है कि आसपास के इलाकों में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासी शिवकुमार प्रजापति ने बताया कि तोशाम बाईपास पर रोजाना करीब 35,000 से अधिक भारी वाहन गुजरते हैं। कुछ समय पहले सड़क के दोनों किनारों पर इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगाए गए थे और उन पर कई ट्राॅलियां रेत डलवाई गई थी। अब यह रेत किनारों पर जमा होकर सड़क पर फैल गई है। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों के गुजरते ही बाईपास पर विश्वकर्मा मंदिर से लेकर गरीमा गार्डन गली नंबर 25 तक धूल का अंबार उठने लगता है।
उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर जमी रेत के कारण दुपहिया वाहन फंस रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई बाइक चालक पहले ही इस वजह से फिसलकर गिर चुके हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं उड़ती धूल से डाबर कॉलोनी और आसपास के घरों में रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा है।
शिवकुमार प्रजापति ने बताया कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को ट्वीट कर दी गई थी लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उनका आरोप है कि विभाग ने सिर्फ कागजों में ही समाधान दिखाया है जबकि धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही संबंधित विभाग द्वारा रेत हटाने और सफाई की कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रवासी मजबूर होकर सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्थिति दिखाएंगे।
[ad_2]
Bhiwani News: तोशाम बाईपास के फुटपाथ पर रेत डालकर हटवाना भूले अधिकारी, अब उड़ रही धूल


