{“_id”:”6780086eb4ff338b4e0c7804″,”slug”:”first-referral-unit-started-in-tosham-sub-division-hospital-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-128306-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: तोशाम उपमंडल के अस्पताल में फर्स्ट रेफरल यूनिट शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला को डिलीवरी के बाद जन्म प्रमाण पत्र देते सीएमओ व एसडीएम।
तोशाम। तोशाम उपमंडल अस्पताल में फर्स्ट रेफरल यूनिट तोशाम में शुरू हो गई है। वीरवार को तोशाम निवासी कोमल के नवजात लड़के व अन्य दो बच्चों का जन्म हुआ। वीरवार को नवजात बच्चे की माता को सीएमओ डॉ. रघुवीर सिंह शांडिल्य व एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने संयुक्त रूप से सिजेरियन डिलीवरी के बाद जन्म प्रमाणपत्र व डाइट कीट सौंपी।
Trending Videos
इस मौके पर सीएमओ ने बताया कि तोशाम नागरिक अस्पताल में फर्स्ट रेफरल यूनिट की सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। इनमें सिजेरियन डिलीवरी के लिए अब निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। तोशाम विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में तोशाम क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अब निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने कस्बे के नागरिक अस्पताल को फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) का दर्जा दे दिया है। क्षेत्र के करीबन 50 गांवों के करीब चार लाख लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। एफआरयू का दर्जा मिलने से नागरिक अस्पताल में विभिन्न चिकित्सीय विभागों में डॉक्टर नियुक्त किए जाएंगे। वहीं स्थायी नियुक्ति न होने तक कॉन्ट्रेक्ट पर चिकित्सक रखे गए हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ विशेषज्ञ चिकित्सक की स्थायी नियुक्ति है, बाकी विशेषज्ञ चिकित्सक की स्थायी नियुक्ति नहीं होने तक कॉन्ट्रेक्ट पर नियुक्ति की गई है। सिजेरियन डिलीवरी के लिए ओटी तैयार कर दी गई है। अस्पताल में डिलीवरी संख्या बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। सिजेरियन डिलीवरी के लिए अब क्षेत्र के लोगों को पैसे खर्च करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। इस अवसर पर डॉ. दीपक, डॉ. औजस्वनी, डॉ. सैलजा, डॉ. विकास, डॉ. दिव्या मौजूद रहे।
ब्लड स्टोरेज यूनिट भी शुरू की जाएगी
सिविल सर्जन ने बताया कि एफआरयू का दर्जा मिलने पर सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा रहेगी। इसका आमजन को बड़ा लाभ मिलेगा। निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी के लिए 30-35 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। जबकि यहां यह सुविधा लगभग फ्री में रहेगी। ऐसे में आमजन को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट भी शुरू की जाएगी। इससे क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलेगा।
[ad_2]
Bhiwani News: तोशाम उपमंडल के अस्पताल में फर्स्ट रेफरल यूनिट शुरू