[ad_1]
गांव हसान की गली में फैला गंदा पानी।
तोशाम। तीन हजार से अधिक की आबादी के गांव हसान में गलियों से पानी की निकासी, युवाओं के लिए खेल का सामान, सौ-सौ गज के दिए प्लाटों में गली बिजली-पानी की व्यवस्था की दरकार है। गांव के स्टेडियम की हालत भी खस्ता है। वहीं खेल प्रशिक्षकों का भी अभाव है।
इतना ही नहीं मुख्य रास्ते पर भी गंदा पानी जमा है। गांव में पशु अस्पताल के लिए भी खुद का भवन नहीं है। डिजिटल लाइब्रेरी के लिए भी युवा तरस रहे हैं तो गांव के गरीब पात्र लोगों को सरकार से मिलने वाले सौ-सौ वर्गगज के प्लाटों का लंबे अर्से से इंतजार है।
वहीं ग्रामीण कुलवीर धायल ने बताया कि शिक्षा के पढ़ाने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी का भवन निर्माण होना चाहिए। गांव की कच्ची गलियां पक्की होनी चाहिए। शमशान घाट की चहारदीवारी के निर्माण की सख्त जरूरत है। इसके अलावा गांव से गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था भी तत्काल कराई जानी चाहिए।
गांव की प्रमुख समस्याओं की मांगों के समाधान के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। बजट आने के बाद विकास कार्य चालू करवा दिए जाएंगे। जनहित की समस्याओं के निदान के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
– जयभगवान तक्षक, सरपंच प्रतिनिधि।
खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए खेल सामान के साथ साथ कोच की व्यवस्था भी होनी चाहिए। खेल स्टेडियम की चहारदीवारी को ऊंची करवाकर मिट्टी डालने की आवश्यकता है ताकि यहां लावारिस पशु न घुसे और खेल अभ्यास करना भी आसान हो जाए।
– पवन कुमार, युवा क्लब।
गांव में सबसे बड़ी समस्या बरसात के पानी निकासी नहीं हो रही है। इससे गांव की मुख्य गली में पानी खड़ा रहता है। पशु अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण होना चाहिए। इन सुविधाओं के अभाव की वजह से ग्रामीण काफी परेशानी झेल रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर भी ये मांग काफी बार उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है।
– अजय तक्षक।
बीपीएल के सौ- सौ गज के प्लाटों में पक्के रास्ते के साथ-साथ पीने के पानी की लाइन लगनी चाहिए। गांव की ढाणियों में पीने के पानी की लाइन लगनी चाहिए ताकि खारे पानी से निजात मिले। ग्रामीण जनसमस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनका तत्काल समाधान बहुत जरूरी है।
– इंद्र सिंह।
[ad_2]
Bhiwani News: तीन हजार की आबादी के गांव हसान में नहीं पानी की निकासी, खेल परिसर की हालत भी खस्ता