[ad_1]
भिवानी में तिरंगा यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते वित्त मंत्री जेपी दलाल।
लोहारू/बहल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी दाैरान वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कई गांवों में जनसंपर्क कर कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी दाैरान उन्होंने गांव कुड़ल में तिरंगा यात्रा निकाली और युवाओं से देश के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल में हलका लोहारू का विकास और अधिक तेज गति से होगा। लोहारू की तरह सिवानी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का सेक्टर बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोहारू और सिवानी में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। यह हलका प्रदेश के अव्वल हलकों में शामिल होगा। विदेशों से लोग यहां पर खेती की नई-नई तकनीक देखने के लिए आएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं, गरीबों, किसानों और वर्षों से पिछड़े लोगों के जीवन उत्थान के लिए नीतियां लागू की हैं। बाजार में पांच हजार रुपये में बिकने वाला खजूर का पौधा गिगनाऊ उत्कृष्ट केंद्र पर मात्र 200 से 300 रुपये में मिलेगा। यह पौधा 80 साल तक फल देगा। इससे किसानों में समृद्धि आएगी। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ डॉ. असवीर नैन, एसडीएम वीरेंद्र सिंह, एसडीएम अमित कुमार, बीडीपीओ अमित कुमार, बीडीपीओ धर्मपाल, बीईओ विजयप्रभा, पूर्व चेयरमैन राजीव श्योराण, मंडल अध्यक्ष विक्रम जांगड़ा मौजूद थे।
राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
भिवानी। गांव घुसकानी स्थित शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय में फालसा इको क्लब ने तिरंगा यात्रा निकाली गई। बतौर मुख्य अतिथि सरपंच सुनीता देवी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार के नेतृत्व मेंं निकाली गई तिरंगा यात्रा गांव की विभिन्न गलियों से गुजरी। इस अवसर पर सरपंच घुसकानी प्रतिनिधि संदीप कुमार, ब्लॉक समिति के सदस्य प्रतिनिधि धर्मराज, अध्यापिका लक्ष्मी देवी, अनिल शर्मा, मंदिर कमेटी के सदस्य प्रकाश दलाल, पंच प्रतिनिधि हवा सिंह, हरस्वरूप दलाल आदि मौजूद रहे। संवाद
ढिगावा मंडी के गांव बिठन में गूंजे देशक्ति के नारे
ढिगावा मंडी। हर घर तिरंगा यात्रा के तहत गांव बिठन में तिरंगा यात्रा निकाली गई। स्कूली बच्चों ने नारे लगाते हुए पूरे गांव की हर गली मोहल्ले से तिरंगा यात्रा निकाली। रैली निकालते हुए बच्चों में देशभक्ति का जोश देखा गया। इस मौके पर सरपंच सोनु, सुनील जोगी, सुमन, आंगनबाड़ी वर्कर, स्कूल स्टाफ व ग्रामीण मौजूद थे।
बलियाली में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा
बवानीखेड़ा। सरपंच एवं समाजसेवी सचिन सरदाना के नेतृत्व में गांव बलियाली और लुहारी जाटू में तिरंगा यात्रा निकाली गई। पंचायत घर से बड़ा गुरद्वारा मोहनी चौकए बस स्टैंड से शुरू यात्रा सरकारी स्कूल तक निकाली गई। इसमें अमर सिंह, करण सिंह, सतीश चौहान, राजू ढींगरा, सुनील, संजय पंच, अशोक सरदाना, प्रवीन पाहवा, समाजसेवी सरदार गुरबख्श सिंह, रिंकू असिजा आदि शामिल रहे। वहीं, लुहारी जाटू गांव में सरपंच दर्शन कुमारी की अध्यक्षता में बाबा जगन्नाथ धाम मार्ग से मुख्य मार्ग तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल रहीं।
बहल में निकाली तिरंगा यात्रा
बहल। सरपंच साधूराम पनिहार की अगुवाई में पंचायत घर से शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। पंचायत घर से शुरू यात्रा मेन बाजार और खंड विकास कार्यालय के पास शहीद भगत सिंह स्मारक के पास जाकर पूरी हुई। यात्रा में शामिल लोगों ने शहीद भगत सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दाैरान ग्राम सचिव जय सिंह, संदीप लाखलाण, मुकेश, उमेद, पवन शर्मा, शिवकुमार पंच, सांवर पंच, नेहा पंच, सुमन पंच, राकेश पंच, शामिल रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: तिरंगा यात्रा से दिया देशभक्ति का संदेश