{“_id”:”67b38737e6354af5b7015724″,”slug”:”explained-the-nuances-of-management-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-130119-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: तकनीकी कुशलता व प्रबंधन की बारीकियों के बारे में बताया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कैरू के राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को संबोधित करते वक्ता।
कैरू। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवराला के जीआई इंचार्ज शैलेंद्र व राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू के कार्यकारी प्राचार्या प्रोफेसर दीपिका ने समझौता ज्ञापन एमओयू पर विचार विमर्श किया। छात्राओं में तकनीकी कौशलों के प्रति जागरूकता व इन कौशलों की भावी जीवन में आवश्यकता पर एक व्याख्यान माला का आयोजन भी किया गया।
Trending Videos
व्याख्यान में इंचार्ज शैलेंद्र सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए तकनीकी कुशलता व तकनीकी प्रबंधन की बारीकियों से छात्रों को अवगत करवाया। इसके साथ-साथ तकनीकी कौशलों की वर्तमान उपयोगिता, महत्व व प्रासंगिकता को विभिन्न उदाहरणों द्वारा पर प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं की विभिन्न तकनीकी कौशलों संबंधी जागरूकता का भी समाधान किया।
एमओयू की आगामी रणनीति व संबंधित सहयोग पर आईटीआई देवराला के इंचार्ज शैलेंद्र ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। राजकीय कन्या महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर दीपिका ने भी समझौते ज्ञापन में विद्यार्थियों के आंतरिक एवं बाह्य व्यक्तित्व, शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास व विभिन्न तकनीकी कौशलों को ध्यान में रखते हुए अनेक उपयोगी कदम उठाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय एमओयू के संयोजक प्रोफेसर विनीत सिंह व शैक्षणिक सदस्य डॉक्टर संदीप, जया, शालू रानी, सोनू रानी, राजकुमार, यशपाल वत्स ने एमओयू के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किए।
[ad_2]
Bhiwani News: तकनीकी कुशलता व प्रबंधन की बारीकियों के बारे में बताया