
[ad_1]

यूरिया खाद के लिए लगी किसानों की भीड़।
ढिगावा मंडी। कस्बे के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र इफको बाजार पर सोमवार को 2,200 कट्टे यूरिया खाद पहुंची। इसका पता लगते ही किसान सुबह से लाइनों में लग गए थे। यह खाद सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे केंद्र पर पहुंची। इसके बाद किसानों की भीड़ अधिक होने के कारण देर शाम तक खाद बांटी गई। कृषि अधिकारी सहायक तकनीकी प्रबंधक विजय भुंगाल ने बताया कि अगर विक्रेता के पास खाद उपलब्ध है। इसके बावजूद वह किसानों को खाद देने से मना करता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसान उप मंडल कृषि अधिकारी डॉ. ईश्वर सिंह के फोन नंबर 9050963170 पर शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि खाद विक्रेता खाद के साथ किसी भी अन्य सामान को खरीदने के लिए किसानों को बाध्य न करें। उन्होंने किसानों से भी आवश्यकता के हिसाब से खाद खरीदने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खाद का अनावश्यक भंडार न करें।
अभिनेता शाहरूख खान के साथ खड़ा अंबाला का वैभव अरोड़ा:
अभिनेता शाहरूख खान के साथ खड़ा अंबाला का वैभव अरोड़ा:
अभिनेता शाहरूख खान के साथ खड़ा अंबाला का वैभव अरोड़ा:
अभिनेता शाहरूख खान के साथ खड़ा अंबाला का वैभव अरोड़ा:

[ad_2]
Bhiwani News: ढिगावा के इफको केंद्र पर पहुंचे यूरिया के 2,200 कट्टे