Bhiwani News: ड्राइवर से मारपीट के बाद बलियाली सूई रूट पर बंद रही रोडवेज बस सेवा Latest Haryana News

[ad_1]

बवानीखेड़ा। गांव बलियाली में शुक्रवार को रोडवेज बस के चालक व परिचालक की पिटाई कर दी गई थी। इसके कारण रोडवेज विभाग ने गांव बलियाली में शनिवार को बस सेवा बंद कर दी है। इसके कारण बलियाली सूई, रामूपुरा सहित तीनों गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पडा।

Trending Videos

सबसे ज्यादा दिक्कत राखी के त्योहार पर महिलाओं को उठानी पड़ेगी। दूसरी तरफ भिवानी के सामान्य बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा की बैठक हुई।

इसमें राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, प्रधान बिजेंद्र, प्रधान अनिल फौजी, सचिव अनिल नागर सचिव राजकुमार तालु, पवन फोगाट, सुधीर अहलावत, चेयरमैन कुलदीप व मुकेश बलंबा, जयदीप, अजीत, सुरेश, जयप्रकाश, परिचालक सोनू कुमार इंस्पेक्टर बलजीत इंस्पेक्टर सत्यवान ने विरोध जताते हुए रोडवेज महाप्रबंधक दीपक कुंडू को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करके गिरफ्तार करने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते है।

[ad_2]
Bhiwani News: ड्राइवर से मारपीट के बाद बलियाली सूई रूट पर बंद रही रोडवेज बस सेवा