in

Bhiwani News: डेढ़ माह में दूसरी बार खराब हुई डाबर कॉलोनी जलघर की मोटर, डेढ़ लाख शहरी आबादी की पेयजल आपूर्ति ठप Latest Haryana News

Bhiwani News: डेढ़ माह में दूसरी बार खराब हुई डाबर कॉलोनी जलघर की मोटर, डेढ़ लाख शहरी आबादी की पेयजल आपूर्ति ठप Latest Haryana News

[ad_1]


 पानी की मोटर को ठीक करते कर्मचारी।

भिवानी। डेढ़ माह में दूसरी बार डाबर कॉलोनी जलघर की पंपिंग मोटर खराब हो गई है। पिछले दो दिनों से करीब डेढ़ लाख शहरी आबादी की पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है।

Trending Videos

इलाके के लोगों के आक्रोश जताने के बाद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने खराब पंपिंग सिस्टम को रिपेयरिंग कराकर फिर से इसे चालू किया था लेकिन अब फिर से पंपिंग मोटर बंद पड़ गई है। इसकी वजह से मंगलवार और बुधवार को पूरे शहर में पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पाई है। शहरवासियों का कहना है कि विभाग के पास पंपिंग सिस्टम के सही संचालन की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से काफी पुरानी हो चुकी मोटरें भी अब जाम होकर बंद हो चुकी है।

डॉबर कॉलोनी स्थित द्वितीय जलघर में पंपिंग स्टेशन की एक बड़ी मोटर खराब हो गई। इसकी वजह से अन्य दो जलघरों से भी पानी का लाइनों में प्रेशर नहीं बन पाया और अधिकांश शहर में पानी की आपूर्ति ठप रही। पंपिंग मोटर को करीब डेढ़ माह पहले ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने रिपेयर कराया था, उस दौरान भी करीब सप्ताह भर पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही थी।

अब फिर मोटर खराब होने से दो दिन से पानी की आपूर्ति ठप है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने खराब मोटर को फिर से रिपेयर कराने के लिए कर्मचारियों को काम पर लगाया है। अब ये मोटर जब तक ठीक नहीं होती तब तक शहर में पानी का संकट बना रहेगा। दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों की पेयजल जरूरतों को पूरा करने का भी संकट बना है।

बार-बार खराब हो रही हैं पंपिंग मोटरें, नहीं सही संचालन की कोई व्यवस्था

वार्ड 18 की महिला पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बताया कि डाबर कॉलोनी जलघर की मोटरें बार-बार खराब हो रही हैं, जबकि विभाग के पास सिस्टम के सही संचालन की कोई व्यवस्था नहीं है। कई मोटरों के बेयरिंग खराब हैं तो कई मोटरों की केबल खराब पड़ी है। ऐसे में कर्मचारी भी इसे एक बार तो चला देते हैं, चंद दिनों बाद फिर से ये सिस्टम बंद पड़ जाता है। ऐसे में पूरे शहर को पानी की आपूर्ति ठप रहने से परेशानी झेलने पर मजबूर होना पड़ता है। पहले भी कई पार्षदों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद ही डाबर कॉलोनी जलघर की खराब मोटर ठीक कराई थी, अब फिर से पहले वाली स्थिति पैदा हो गई है। शहर में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। किसी को लोगों की कोई परवाह नहीं है।

ये शहरी दायरे हुए ज्यादा प्रभावित

डाबर कॉलोनी जलघर से पानी की आपूर्ति नहीं होने से दिनोद रोड लाइन पार क्षेत्र के शास्त्री नगर, डाबर कॉलोनी, ब्रह्मा कॉलोनी, बालाजी कॉलोनी, लाजपत नगर, हालुवास गेट, ऑटो मार्केट, देवसर चुंगी क्षेत्र, हनुमान गेट और दादरी गेट तक का इलाका सबसे अधिक प्रभावित रहा है। वहीं पुराने जलघर से जुड़े शहर के घंटाघर, कृष्णा कॉलोनी, जगत कॉलोनी, विजय नगर, बीटीएम रोड, हालु जोन और लोहड़ जोन की पेयजल आपूर्ति पर भी काफी असर पड़ा है। इन इलाकों में सप्लाई के दौरान पानी का पूरा प्रेशर नहीं बन पाया, जिसकी वजह से कई घरों तक तो पानी ही नहीं पहुंचा।

डाबर कॉलोनी जलघर में खराब हुई पंपिंग मोटर को दुरुस्त कराने के संबंध में जेई को निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद काम शुरू करा दिया है। जल्द ही मोटर को ठीक कराने के बाद जलघर से पूरे इलाके में नियमित पेयजल आपूर्ति दी जाएगी। पानी की कोई दिक्कत नहीं है, तकनीकी दिक्कत की वजह से आपूर्ति प्रभावित हुई है।

-सतीशचंद्र, एसडीओ, शहरी पेयजल शाखा भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: डेढ़ माह में दूसरी बार खराब हुई डाबर कॉलोनी जलघर की मोटर, डेढ़ लाख शहरी आबादी की पेयजल आपूर्ति ठप

Hisar News: रफ्तार के कारण ट्रैक्टर चालक का बिगड़ा संतुलन, टायर के नीचे आने से दोस्त की मौत  Latest Haryana News

Hisar News: रफ्तार के कारण ट्रैक्टर चालक का बिगड़ा संतुलन, टायर के नीचे आने से दोस्त की मौत Latest Haryana News

Gurugram News: आगरा नहर पर चार लेन का पुल बनकर तैयार, एप्रोच रोड का इंतजार  Latest Haryana News

Gurugram News: आगरा नहर पर चार लेन का पुल बनकर तैयार, एप्रोच रोड का इंतजार Latest Haryana News