{“_id”:”679285d2eff48e7d6f07eac7″,”slug”:”deeo-team-inspected-chaitanya-school-and-found-deficiencies-bhiwani-news-c-127-1-shsr1019-128262-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: डीईईओ की टीम ने चैतन्य स्कूल का किया निरीक्षण, मिलीं कमियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
टोहाना में स्कूल मामले में जांच करते हुए अधिकारी – फोटो : चीनी मिल में गन्ना अनलोड करती क्रेन।
टोहाना। गांव डांगरा स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की टीम की ओर से जांच की गई। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल मौके पर नहीं मिले। जांच में स्कूल में अनेक कमियां पाई गईं।
Trending Videos
डीईईओ वेद दहिया की टीम ने स्कूल के रिकॉर्ड की जांच की और रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इस जांच के दौरान पाया गया कि स्कूल की मान्यता जीडी गोयंका के नाम से है जबकि यहां चैतन्य टेक्नो के नाम से स्कूल चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल के पास मान्यता आठवीं तक की है जबकि नौवीं व दसवीं के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
जब वे जांच के लिए आए तो प्रिंसिपल नहीं मिले, यहां बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दहिया ने कहा कि जो कमियां पाई गई हैं, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि चैतन्य स्कूल का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। इसके संबंध में कोर्ट से निर्देश प्राप्त हुए थे। कोर्ट के निर्देशानुसार स्कूल को नोटिस दिया गया था। इसका स्कूल की ओर से जो जवाब दिया गया था उसकी जांच करने के लिए वे मौके पर आए हैं। जांच के बाद आगामी कार्रवाई के लिए विभाग के अधिकारियों को लिखा जाएगा।
#
[ad_2]
Bhiwani News: डीईईओ की टीम ने चैतन्य स्कूल का किया निरीक्षण, मिलीं कमियां