in

Bhiwani News: डिटेक्टिव स्टाफ ने डेबिट कार्ड बदलकर लोगों के धोखे से रुपये निकालने के आरोपी को किया काबू Latest Haryana News

Bhiwani News: डिटेक्टिव स्टाफ ने डेबिट कार्ड बदलकर लोगों के धोखे से रुपये निकालने के आरोपी को किया काबू Latest Haryana News

[ad_1]


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

लोहारू(भिवानी)। डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने लोगों के धोखे से डेबिट कार्ड बदलकर खाता से रुपये निकालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आशीष निवासी समाधा रोड सिसाय पुल हांसी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने भिवानी, हिसार, रोहतक में डेबिट कार्ड बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की 12 वारदात कबूली हैं। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग एक बाइक और अलग-अलग बैंकों के 49 डेबिट कार्ड सहित 13500 रुपये बरामद किए हैं।

Trending Videos

डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के इंचार्ज उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि जिला झज्जर निवासी एक महिला ने थाना शहर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में सेक्टर-23 भिवानी की निवासी है। गत दो सितंबर को शाम के समय घंटाघर भिवानी के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रुपये निकलवाने के लिए गई थी। एटीएम में रुपये निकलते समय पीछे खड़े एक लड़के ने उनकी मदद का बहाना करके उनका धोखाधड़ी से डेबिट कार्ड बदल लिया और बाद में उनके कार्ड से 40,000 रुपये खाता से निकाल लिए थे।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर इस संबंध में केस दर्ज किया था। डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार ने डेबिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से रुपए निकालने के मामले में एक आरोपी को तिगड़ाना मोड़ भिवानी से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान गहन पूछताछ में आरोपी ने भिवानी, रोहतक व हिसार में डेबिट कार्ड बदलकर पैसे निकलने की 12 वारदात को कबूला है।

आरोपी ने बताया कि भिवानी में घंटाघर पर एसबीआई के एटीएम से 52,600 रुपये, केएम स्कूल हांसी गेट भिवानी के पास एटीएम से 27,000 रुपये, कोटक बैंक भिवानी के पास एटीएम से 52,600 रुपये व घंटाघर एटीएम से 40,000 रुपये धोखाधड़ी कर लोगों के खाता से निकाले थे। इसी तरह जिला रोहतक में वर्ष 2023 में एसबीआई बैंक एटीएम पुराना बस स्टैंड पुल के नीचे से 15,000 रुपये, एक्सिस बैंक एटीएम पुराना बस स्टैंड रोहतक पुल के नीचे से 15,000 रुपये, यूनियन बैंक एटीएम गोहाना चौक रोहतक से 9,500 रुपये, वर्ष 2024 में एक्सिस बैंक एटीएम पुराना बस स्टैंड पुल के नीचे से 7,500 रुपये निकले थे।

आरोपी ने जिला हिसार में वर्ष 2022 में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम जिंदल चौक हिसार से 15,000 रुपए, यूनियन बैंक एटीएम जिंदल चौक हिसार से 15,000 रुपये, यूनियन बैंक एटीएम फव्वारा चौक हिसार से 8,000 रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बस स्टैंड हिसार से 13,000 रुपये व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सब्जी मंडी हिसार से 5,500 रुपये निकले थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेजने के आदेश हुए हैं। संवाद

[ad_2]
Bhiwani News: डिटेक्टिव स्टाफ ने डेबिट कार्ड बदलकर लोगों के धोखे से रुपये निकालने के आरोपी को किया काबू

Bhiwani News: बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल Latest Haryana News

Bhiwani News: बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल Latest Haryana News

Bhiwani News: अब बिजलानाबास गांव की दो एकड़ पंचायती भूमि पर बनेगा 10 हजार क्यूबिक फीट नहरी पानी भंडारण का टैंक Latest Haryana News

Bhiwani News: अब बिजलानाबास गांव की दो एकड़ पंचायती भूमि पर बनेगा 10 हजार क्यूबिक फीट नहरी पानी भंडारण का टैंक Latest Haryana News