in

Bhiwani News: ठंड से बढ़ी सांस के मरीजों की परेशानी Latest Haryana News

Bhiwani News: ठंड से बढ़ी सांस के मरीजों की परेशानी Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी के नागरिक अस्पताल में चिकित्सक  कक्ष के बाहर खड़े मरीज।

भिवानी। शहर के जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में सर्दी की वजह से मरीजों में इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज जांच करवाने अस्पताल में आते हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज शीतलहर व प्रदूषण के बढ़ने से बुजुर्गों में सांस लेने में परेशानी व बच्चों में खांसी व जुकाम से ग्रस्त मरीज आ रहे हैं।

Trending Videos

बच्चों में लंबे समय तक खांसी रहने के कारण व नाक बंद होने के कारण सांस लेने में परेशानी आ रही है। चिकित्सकों द्वारा मरीज की स्थिति के अनुसार सांस के मरीजों को नेबुलाइजर व भाप लेने की सलाह दी जा रही है। इस कारण से बाजारों में दवा की दुकानों पर भाप की मशीन की डिमांड बढ़ रही है। भाप की मशीन कई तरह की बनावट में मिल रही है।

जानकारी के अनुसार ओपीडी में आने वाले मरीजों में हर चौथा व्यक्ति सांस की समस्या से ग्रस्त है। सांस लेने में परेशानी से पीड़ित मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्ग व बच्चों की है। चिकित्सकों द्वारा सांस से संबंधित मरीजों को नेबुलाइजर व गर्म पानी पीने की सलाह दी जा रही है। मरीज की स्थिति के अनुसार उनको नेबुलाइजर देने के लिए अस्पताल में भर्ती भी किया जा रहा है। वहीं कुछ मरीजों को दवा दे कर व भाप लेने की सलाह दे कर घर भेज दिया जाता है।

चिकित्सकों के अनुसार श्वसन नली सिकुड़ने व सीने में कफ जमा होने के कारण मरीजों को सांस लेने में परेशानी आती है। मरीजों में बहुत से ऐसे भी हैं जो दवा लेकर घर चले जाते हैं और स्वयं की नेबुलाइजर मशीन खरीद कर घर पर भाप ले रहे हैं। ऐसे में बाजारों में दवा की दुकानों पर भाप की मशीन की डिमांड बढ़ रही है।

दो तरह की भाप की मशीन बिक रही है बाजार में

सर्दी में लोग नेबुलाइजर मशीन खरीद रहे हैं। प्रतिदिन औसतन 10 से 12 मशीन बिक रही हैं। बाजार में दो तरह की भाप लेने की मशीन उपलब्ध हैं। एक मशीन में पानी डाल कर भाप ली जाती है। वहीं दूसरी तरह की मशीन में दवा डालकर भाप ली जाती है। दवा डाल कर भाप लेने वाली मशीन को नेबुलाइजर कहते हैं। सिंपल भाप की मशीन 300 रुपये तक बिक रही हैं। वहीं नेबुलाइजर मशीन एक हजार से शुरू हो कर तीन हजार तक बिक रहे हैं।

वर्सन ::

सर्दी में ओपीडी में खांसी व जुकाम के मरीज आ रहे हैं। बुजुर्गों में उम्र के हिसाब से कुछ मरीजों में सांस लेने में परेशानी आ जाती है। लेकिन भाप दे कर व गर्म पानी पी कर समाधान किया जा सकता है। जरूरत के अनुसार नेबुलाइजर की सलाह भी दी जाती है।

-डॉ. यतिन गुप्ता, फिजिशियन, जिला नागरिक अस्पताल भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: ठंड से बढ़ी सांस के मरीजों की परेशानी

Bhiwani News: अब दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर नगर परिषद लगाएगा पाम के पेड़ Latest Haryana News

Bhiwani News: अब दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर नगर परिषद लगाएगा पाम के पेड़ Latest Haryana News

Bhiwani News: एक साल से बेरोजगारी व कर्ज के बोझ ने बना दिया अपराधी Latest Haryana News

Bhiwani News: एक साल से बेरोजगारी व कर्ज के बोझ ने बना दिया अपराधी Latest Haryana News