{“_id”:”67b613dcc3ebaf68ab07b0b4″,”slug”:”three-accused-women-who-took-advantage-of-crowd-in-trains-and-committed-gang-related-theft-arrested-bhiwani-news-c-21-hsr1027-569571-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर गिरोहबंदी से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली तीन आरोपी महिला गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पकड़ी गई महिला आरोपियों के साथ पुलिस।
भिवानी। राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेनों के अंदर भीड़ का फायदा उठाकर गिरोहबंदी से गहने चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों महिलाओं के खिलाफ पहले भी गहने चोरी की वारदात में केस दर्ज है।
Trending Videos
पुलिस पूछताछ में 13 फरवरी को झाड़ली स्टेशन पर गहने चोरी की वारदात का भी खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया है। पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला महेंद्रगढ़ के भादौर और दूसरी फरीदाबाद के नांगला मोटूका और तीसरी रुद्र भरतपुर राजस्थान की है।
राजकीय रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई नरेश कुमारी ने बताया कि जीआरपी ने तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें महेंद्रगढ़ के भदौर निवासी नंदीनी, नागला मोलुका फरीदाबाद की रहने वाली संता व रुध इकरन भरतपुर राजस्थान निवासी टीना शामिल है।
हांसी के धमाना गांव निवासी महावीर ने जीआरपी को शिकायत दी थी कि छह फरवरी को भिवानी से रेवाड़ी की तरफ जाने वाली ट्रेन में उसके गहने चोरी हो गए। इस संबंध में जीआरपी ने चोरी का केस दर्ज किया था। जीआरपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिलाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
पकड़ी गई महिलाओं पर 13 फरवरी को झाड़ली स्टेशन पर भी गहने चोरी की वारदात में शामिल होने का अंदेशा है। वहीं, इनके खिलाफ दो से अधिक अन्य वारदात भी सामने आई हैं। ये महिलाएं गिरोह बनाकर चोरी करती थी। फिलहाल इनसे चोरी किए गए गहने बरामद किए गए हैं।
स्टेशनों व ट्रेनों में सफर के दौरान कीमती सामान कर रखें ध्यान : नरेश कुमारी
जीआरपी इंचार्ज एएसआई नरेश कुमारी ने बताया कि स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर सफर के दौरान कीमती गहनों और सामान का यात्रियों को खास ध्यान रखना चाहिए।
[ad_2]
Bhiwani News: ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर गिरोहबंदी से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली तीन आरोपी महिला गिरफ्तार