{“_id”:”67a117407dc47b2f4509f7b8″,”slug”:”will-play-an-important-role-in-bar-association-elections-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129456-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: टैक्स अधिवक्ता भी बार एसोसिएशन चुनाव में निभाएंगे अहम भागीदारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अधिवक्ता मुकेश।
भिवानी। केंद्रीय बजट और बार चुनाव के फेर में उलझे टैक्स बार के अधिवक्ता सोमवार को पूरा दिन व्यस्त रहे। टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान मुकेश रहेजा व विनोद गुप्ता ने बताया कि बजट को अच्छे से पढ़ने का समय नहीं मिल पा रहा है क्योंकि 28 फरवरी को भिवानी बार का चुनाव होगा। इसमें टैक्स बार के अधिवक्ता साथी भी मतदान करते हैं।
Trending Videos
जिला बार चुनाव के लिए 28 फरवरी को मतदान होगा। उसी दिन इसका नतीजा भी घोषित कर दिया जाएगा। बार चुनाव में 30 टैक्स अधिवक्ता भी भागीदारी निभाएंगे। बार से जुड़े करीब 1705 अधिवक्ताओं ने शपथ पत्र जमा कराया था, जिन्हें अब चुनाव में मतदान का अधिकार मिला है।
बार चुनाव के लिए सारा दिन उनके चैंबर में अधिवक्ता या उनके समर्थक वोट की अपील करने आते जाते रहते हैं। सभी टैक्स अधिवक्ता गर्मजोशी से उनका स्वागत भी करते हैं और वोट देने का वादा भी करते हुए नजर आते हैं। उनका कहना है कि किसी को भी वोट के लिए नाराज नहीं करते क्यों कि ये भाईचारे का चुनाव है। -मुकेश रहेजा, प्रधान टैक्स बार एसोसिएशन भिवानी।
बार चुनाव आपसी सौहार्द और भाईचारे का चुनाव है। इस चुनाव में टैक्स अधिवक्ता भी मतदान करेंगे। ये चुनाव ऐसा मौका होता है जब अधिवक्ता अपने कार्यों की व्यस्तता छोड़कर एक दूसरे के संपर्क में आते हैं। इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। चुनावी नतीजों के बाद किसी तरह का कोई मनमुटाव या कटुता नहीं रहती। एक साथ मिलकर एक जुटता से काम करते हैं। -एडवोकेट विनोद गुप्ता।
[ad_2]
Bhiwani News: टैक्स अधिवक्ता भी बार एसोसिएशन चुनाव में निभाएंगे अहम भागीदारी