[ad_1]
नागरिक अस्पताल में स्थित ओपीडी में मरीजों के दांतों का चेकअप करती महिला चिकित्सक।
भिवानी। ज्यादा मीठा खाने और नियमित सफाई नहीं करने की वजह से बच्चों के दांत बीमारियों के संक्रमण से घिर रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में रोजाना ही करीब 200 दंत रोगी पहुंच रहे हैं, इनमें सबसे अधिक बच्चे हैं। दांतों में कीड़े से लेकर कैंसर तक के रोग दांतों में बढ़ रहे हैं। वहीं पायरिया की बीमारी से पीड़ित मरीज भी दंत चिकित्सक के पास पहुंच रहे हैं।
दरअसल, जिला नागरिक अस्पताल के दंत रोग विभाग में पांच डेंटल चेयर हैं। इसमें एक डेंटल चेयर खराब पड़ी है। वहीं यहां आने वाले मरीजों में रोजाना ही करीब सौ से अधिक मरीजों की डेंटल सर्जरी भी की जा रही है। छोटे बच्चों के दांतों में बीमारियों के बढ़ रहे मामलों से अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू ने बताया कि दंत रोग विभाग में करीब दो सौ से अधिक मरीजों की ओपीडी रोजाना हो रही है। इसमें दांतों में कीड़े, डॉयबिटिज, कैंसर, पायरिया जैसी बीमारियां पाई जा रही हैं। छोटे बच्चों के दांतों में भी सबसे अधिक बीमारियां मिल रही हैं। इसको लेकर अभिभावकों को भी एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं ताकि बच्चे दांतों की बीमारियों से बचे रहें।
बच्चों को दांतों में संक्रमण से बचाव के अभिभावकों को भी दिए जा रहे सुझाव
जिला नागरिक अस्पताल की दंत रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में बच्चों को दांतों के संक्रमित रोगों से बचाने के लिए सुझाव दिए जा रहे हैं। बच्चों को नियमित रूप से दांतों की साफ सफाई करने, ज्यादा मीठा नहीं खाने और देर रात को मीठा खाकर नहीं सोने व कुछ भी खाने के बाद दांतों की अच्छी तरह सफाई करने की सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा दांतों में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर चेकअप कराने और हर छह माह बाद दांतों की जांच कराने की सलाह भी दे रहे हैं।
जिला नागरिक अस्पताल की दंत रोग विभाग की ओपीडी में रोजाना दांतों की सर्जरी के मामले भी आ रहे हैं। वहीं ज्यादातर बच्चों में दांत खराब होने के केस भी सामने आ रहे हैं। ऐसे बच्चों के अभिभावकों को सलाह भी दे रहे हैं और बच्चों के दांतों का उपचार भी कर रहे हैं। दांतों में कैंसर होने तक के मामले यहां आ रहे हैं। जो लोग तंबाकू का प्रयोग करते हैं, उन्हें भी दांतों में दिक्कतें आ रही हैं।
– डॉ. नीतू, इंचार्ज, दंत रोग ओपीडी, विभाग जिला नागरिक अस्पताल भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: ज्यादा मीठा खाने और नियमित सफाई नहीं करने से बच्चों के दांतों पर गंभीर बीमारियों का संकट