in

Bhiwani News: जूई की 16 लड़कियों ने कैरू खंड स्तर पर आयोजित स्कूली खेलों में जीते 19 पदक Latest Haryana News

Bhiwani News: जूई की 16 लड़कियों ने कैरू खंड स्तर पर आयोजित स्कूली खेलों में जीते 19 पदक Latest Haryana News

[ad_1]


 खंड स्तरीय विजेता ​खिलाड़ियों के साथ कोच। 

जूई। जूई के एसएल इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर अभ्यास करने वाली जूई के विभिन्न स्कूलों की 16 लड़कियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए विभिन्न पोजिशन प्राप्त की। गांव की 16 लड़कियों ने कैरू खंड स्तर पर आयोजित स्कूली खेलों में 19 पदक अपने नाम किए। निजी स्कूल के ग्राउंड पर कोच आजाद सिंह व ग्रामीणों ने सभी बेटियों का स्वागत किया और जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।

Trending Videos

पदक जीतने वाला में अंडर 11 में अंशिका जूई कलां 200 मीटर में प्रथम, मोहिता जूई कलां 100 मीटर में प्रथम, प्रियांशु जूई बिचली 100 मीटर तीसरे, सुभमि जूई खुर्द 200 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहकर पदक जीते। अंडर 14 में प्रीति जूई बिचली 400 मीटर दौड़ में प्रथम व लांग जम्प में प्रथम, इशिका जूई कलां 800 मीटर में दूसरे व ललिता जूई खुर्द 200 मीटर दौड़ में तीसरे स्थान पर रही।

अंडर 17 आयु वर्ग में हरिता जूई कलां 400 मीटर दौड़ में प्रथम व लांग जम्प में तीसरे स्थान, उर्मि गोलागढ़ 200 मीटर में प्रथम व लांग जम्प में दूसरे स्थान पर, दीक्षा जूई कलां 1500 मीटर दौड़ में दूसरे, मौसम जूई कलां 800 मीटर में दूसरे स्थान पर रही। अंडर 19 आयु वर्ग में मुस्कान जूई कलां 400 मीटर दौड़ में प्रथम, शीतल जूई कलां 5000 मीटर में प्रथम, श्वेता जूई 3000 मीटर में दूसरे व काजल जूई खुर्द 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहकर पदक जीता।

सभी विजेता बेटियां जूई के एसएल स्कूल के ग्राउंड पर पहुंची। उनके कोच आजाद सिंह व बेटियों का स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने जिला स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करने की अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर सचिन, धर्मबीर, मनोज, रामफल बागड़ू, राजबीर सिंह, अनिल कुमार, रमेश कुमार सहित विजेता बेटियों के अभिभावक मौजूद थे।

[ad_2]
Bhiwani News: जूई की 16 लड़कियों ने कैरू खंड स्तर पर आयोजित स्कूली खेलों में जीते 19 पदक

Hisar News: खो-खो में लड़कों और लड़कियों में हिसार की टीम बनी चैंपियन  Latest Haryana News

Hisar News: खो-खो में लड़कों और लड़कियों में हिसार की टीम बनी चैंपियन Latest Haryana News

Kurukshetra News: चूरापोस्त के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार, 60 किलो नशा बरामद Latest Haryana News

Kurukshetra News: चूरापोस्त के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार, 60 किलो नशा बरामद Latest Haryana News