{“_id”:”67a118473e390a7327024c2b”,”slug”:”the-wheel-of-development-projects-stopped-again-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-129463-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: जिले में ग्रैप तीन लागू होने से फिर थमा विकास परियोजनाओं का पहिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
भिवानी के लघु सचिवालय में चल रहा नए खंड का निर्माण कार्य।
भिवानी। जिले में ग्रैप तीन के लागू होने के बाद विकास परियोजनाओं का पहिया एक बार फिर थम गया है। जिले में तीन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण परियोजनाओं के साथ ही छह से अधिक भवन निर्माण की बड़ी परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है।
Trending Videos
ये परियोजनाएं बार-बार वायु की गुणवत्ता खराब होने पर ग्रैप के आदेशों की वजह से बीच में ही बंद करनी पड़ रही हैं। पहले से ही देरी से चल रही रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की परियोजनाओं पर अब फिर ब्रेक लग गया है। इस दौरान क्रॅशर, सभी तरह के निर्माण कार्य बंद रहेंगे।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेशानुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण (ग्रैप-3) को लागू कर दिया है। वहीं एक्यूआई 114 ही दर्ज किया गया है। ऐसे में संबंधित विभागों के सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रैप 3 को सख्ती से लागू किया जाए।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि पर्यावरण में सुधार के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जिला में सभी प्रकार की निर्माणाधीन गतिविधियों पर रोक है। इस संबंध में सभी विभाग अध्यक्षों को भी पत्र जारी करके स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिला में ग्रैप 3 और 4 को सख्ती के साथ लागू करें। सभी एसडीएम अपनी टीम के साथ 24 घंटे निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे।
———
#
ग्रैप तीन में ये काम होंगे प्रभावित
जिले में चल रहे भवन निर्माण कार्य और अन्य निर्माण जैसे हाईवे, रोड, फ्लाईओवर, ओवर ब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइन, टेलीकम्युनिकेशंस सभी कार्य स्थगित किए गए हैं। इन निर्माण साइटों पर धूल मिट्टी उड़ने संबंधी किसी भी तरह की कोई गतिविधि नहीं की जाएगी। जबकि इन साइटों पर ग्रैप के मानकों के हिसाब से भी अधिकारियों को मापदंड सुनिश्चित करने होंगे।
——–
एडीसी को नियुक्त किया ग्रैप 3 और 4 का नोडल अधिकारी
एडीसी हर्षित कुमार ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा तथा शुद्ध रखें। जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए कूड़े में आग ना लगाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हो। कूड़ा करकट जलाने पर पाबंदी है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य जिससे धूल व धुआं उत्पन्न हो वह पाबंदी की श्रेणी में है।
————
दिल्ली में 350 एक्यूआई के हो रहा पार
एडीसी हर्षित कुमार ने बताया कि जीआरएपी की उप-समिति ने 16 दिसंबर 2024 को बैठक में क्षेत्र में वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ मौसम संबंधी स्थितियों और दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक के लिए आईएमडीआईआइटीएम के पूर्वानुमानों की व्यापक समीक्षा के आधार पर ग्रैप 4 लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर एक्यूआई 350 अंक को पार कर गया है तो ग्रैप 3 और 400 एक्यूआई से पार जाने पर ग्रैप 4 लागू किया जाएगा। इसके लिए उप-समिति वायु गुणवत्ता परिदृश्य पर कड़ी नजर रखेगी। वहीं एक्यूआई 114 ही दर्ज किया गया है।
#
[ad_2]
Bhiwani News: जिले में ग्रैप तीन लागू होने से फिर थमा विकास परियोजनाओं का पहिया