in

Bhiwani News: जिले के 303 में से 150 गांवों को किया नशा मुक्त Latest Haryana News

Bhiwani News: जिले के 303 में से 150 गांवों को किया नशा मुक्त Latest Haryana News

[ad_1]


लोगो से मुलाकात कर नशे के ​खिलाफ जागरूक करते एसपी नीतीश अग्रवाल।

भिवानी। पुलिस ने हरियाणा को नशा मुक्त करने की ठानी है। नशा के खिलाफ जिला पुलिस की सराहनीय पहल के अब सकारात्मक नतीजे भी सामने आने लगे हैं। जिले के 303 में से 150 गांवों को पुलिस नशा मुक्त करा चुकी है और इन गांवों पर पुलिस नशा की बिक्री और नशाखोरी को लेकर विशेष निगरानी भी कर रही है।

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने शुक्रवार को बवानीखेड़ा, बलियाली और प्रेमनगर का दौरा किया। इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनीं। वहीं नशा मुक्त गांव में अहम योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी भी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें नशे के खिलाफ सजग रहना है। नशे के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। पुलिस नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थों की बरामदगी भी कर रही है। ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें अभिभावकों का अहम रोल है। बच्चे नासमझ होते हैं। उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताएं। नशे के प्रति समाज को ढिलाई नहीं बरतनी है अगर आपको ऐसे लोगो के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

गांव में लगाएं ठीकरी पहरा, आपराधिक गतिविधि के बारे पुलिस को दें सूचना

एसपी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि सर्दी के मौसम ग्रामवासी गांव में ठीकरी पहरा लगाएं। गांवों में पुलिस गश्त के फेरो की संख्या और बढ़ाई जाएगी। ग्रामवासी गांव में चल रही किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, नशीले पदार्थों का व्यापार व सेवन करने वालों, कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने वाले, अवैध हथियार रखने वाले के बारे में जानकारी पुलिस को दें। इसके साथ ही शरारती तत्वों के बारे में जानकारी दें।

ऑनलाइन फ्रॉड व साइबर अपराधियों से रहें सतर्क

एसपी ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से ऑनलाइन अरेस्ट या डिजिटल अरेस्ट की प्रक्रिया अमल में नहीं लाई जाती। साइबर अपराधी ऐसे शब्दों का प्रयोग करके नागरिकों से उनकी मेहनत की लाखों रुपये की कमाई को ठगते हैं। लालच में न आए वह ऑनलाइन किसी अनजान व्यक्ति के फोन करने पर अपनी वित्तीय व निजी जानकारी साझा न करें। किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

युवा सोशल मीडिया अकाउंट पर गैंगस्टर की वीडियो व रील को लाइक और शेयर न करें

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजकल युवा सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम, फेसबुक व व्हाट्सएप पर आपराधिक गैंग या गैंगस्टर से संबंधित वीडियो व रील को लाइक और शेयर करते हैं। इसके साथ ही कई युवा उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते हैं, ऐसा करने पर कार्रवाई होगी। जिला पुलिस की ओर से भी ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। युवा हथियार के साथ फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड न करें।

भिवानी जिले में 303 में से करीब 150 गांव नशा मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में इन गांवों में नशा दोबारा न बिके, इसको लेकर पुलिस की विशेष नजर है। वहीं बाकी गांवों में भी ये मुहिम चलाई जा रही है। पड़ोसी राज्यों या जिलों से नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस की समन्वय बैठक होती है। इसमें नशा तस्करों व नशे के उत्पाद की तह तक जाकर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन के नशा मुक्त अभियान में सकारात्मक भूमिका निभाने वालों को भी सम्मानित किया जा रहा है।

– नीतीश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: जिले के 303 में से 150 गांवों को किया नशा मुक्त

Bhiwani News: सड़क निर्माण का शुभारंभ करने पहुंचे नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि, सीवर ठप मिला तो जेसीबी बुला तुड़वाए अवैध चबूतरे Latest Haryana News

Bhiwani News: सड़क निर्माण का शुभारंभ करने पहुंचे नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि, सीवर ठप मिला तो जेसीबी बुला तुड़वाए अवैध चबूतरे Latest Haryana News

Anti-migrant sentiment in Tunisia puts people from Sub-Saharan region in peril Today World News

Anti-migrant sentiment in Tunisia puts people from Sub-Saharan region in peril Today World News