in

Bhiwani News: जिले की चार विधानसभा में 8,74,335 मतदाता Latest Haryana News

Bhiwani News: जिले की चार विधानसभा में 8,74,335 मतदाता Latest Haryana News

[ad_1]

जिले की चार विधानसभा में 8,74,335 मतदाता

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

भिवानी। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 8,74,335 मतदाता हैं, जिनमें से 4,62,606 पुरुष और 4,11,729 महिला मतदाता हैं। जिले में 29 नए पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसके बाद अब कुल 941 पोलिंग बूथ हो गए हैं। जिले में कुल 8,359 सर्विस वोटर हैं।

इसी प्रकार से जिला में चारों विधानसभा क्षेत्रों में 7,457 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें 4,959 पुरुष और 2,498 महिला मतदाता हैं। जिले में अब तक 18 से 19 वर्ष तक के 18,465 मतदाता हैं, जिनमें 12,852 पुरुष और 5,613 महिला मतदाता हैं। जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 12,477 मतदाता हैं, जिनमें 4,116 पुरुष और 8,361 महिला मतदाता हैं। जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में 941 बीएलओ और 72 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।

सख्ती से किया जाए आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन : महावीर कौशिक

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला के आमजन से अपील है कि जिला में सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करें। आचार संहिता की उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से भी अपनी ड्यूटी में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए होगा चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में विधानसभा क्षेत्र भिवानी, बवानीखेड़ा, लोहारू व तोशाम के लिए चुनाव होंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व आमजन से आह्वान किया है कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सख्ती से करें। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय को शहरी क्षेत्र और पंचायत विभाग को गांवों में प्रचार-प्रसार सामग्री को अतिशीघ्र हटवाएं। इसी प्रकार से उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को तुरंत प्रभाव से अपने-अपने कार्यालयों व कार्यालय परिसर में प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने के निर्देश दिए हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: जिले की चार विधानसभा में 8,74,335 मतदाता

‘Mr Bachchan’ का पहले दिन नहीं चला जादू, ‘स्त्री 2’ के आगे फीकी पड़ी फिल्म, सिंगल डिजिट में रही कमाई Latest Entertainment News

‘Mr Bachchan’ का पहले दिन नहीं चला जादू, ‘स्त्री 2’ के आगे फीकी पड़ी फिल्म, सिंगल डिजिट में रही कमाई Latest Entertainment News

हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा आज, 3 बजे EC की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें-डिटेल Latest Haryana News

हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा आज, 3 बजे EC की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें-डिटेल Latest Haryana News