{“_id”:”67b9fcdd44eaa8b8d80912e7″,”slug”:”mukesh-kumari-honored-in-dhani-mahu-for-becoming-a-member-of-the-district-posh-committee-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130387-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: जिला पॉश कमेटी की सदस्य बनने पर मुकेश कुमारी का ढाणी माहू में सम्मान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अधिवक्ता मुकेश कुमारी को सम्मानित करते बार एसोसिएशन के सदस्य।
भिवानी। जिला बार एसोसिएशन में शनिवार को जिला पॉश कमेटी की सदस्य बनने पर गांव ढाणी माहू निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमारी का सम्मान किया गया। एडवोकेट मुकेश कुमारी विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई और समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
Trending Videos
अधिवक्ता मुकेश कुमारी ने बताया किया कि महिलाओं का कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के तहत भिवानी उपायुक्त ने जिलास्तरीय लोकल शिकायत कमेटी का गठन किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी ने जारी पत्र में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। पॉश कमेटी का सदस्य बनाने पर एडवोकेट मुकेश ढाणी माहू ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, उसे निष्ठा से निमाऊंगी।
इस अवसर पर बार के सदस्यों ने उनका सम्मान किया तथा इस अवसर पर एडवोकेट शिवकुमार बेडवाल, एडवोकेट अजय सनवाल, बार के उप प्रधान एडवोकेट रवि सिंह रॉय, एडवोकेट संदीप बोदलिया, एडवोकेट अनीता, एडवोकेट निशांत ढांडा, एडवोकेट अमित मलिक, मोनिका सभ्रवाल, एडवोकेट नरेंद्र कांटीवाल, कर्मबीर पटवारी, एडवोकेट कृष्ण श्योराण, अरुण शर्मा, महेन्द्र यादव, आदि उपस्थित थे।
[ad_2]
Bhiwani News: जिला पॉश कमेटी की सदस्य बनने पर मुकेश कुमारी का ढाणी माहू में सम्मान