{“_id”:”6776d27284ace641cd01143e”,”slug”:”senior-advocate-in-district-court-will-play-a-decisive-role-in-bar-elections-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127987-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: जिला न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता निभाएंगे बार चुनावों में निर्णायक भूमिका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैठक में मौजूद अधिवक्ता।
भिवानी। जिला न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता बार चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। भिवानी बार से 2850 अधिवक्ता पंजीकृत हैं, जिनमेें से करीब डेढ़ हजार वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हैं, इनमें तीन सौ महिला अधिवक्ता भी शामिल हैं।
Trending Videos
महिला और वरिष्ठ अधिवक्ताओं की जिला बार चुनावों में अहम भूमिका रहेगी। हालांकि दस जनवरी तक बार से जुड़े अधिवक्ताओं को अपने ड्यूज शुल्क और शपथ पत्र जमा कराने की मोहलत दी है। शपथ पत्र के साथ ड्यूज राशि जमा कराने वाले अधिवक्ता ही बार चुनावों में मतदान का हिस्सा बनेंगे।
भिवानी बार चुनाव 28 फरवरी को होगा। बार एसोसिएशन चुनावों के लिए एक तरफ जहां चुनावी मैदान में उतरने की प्रत्याशी जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं। वहीं मतदान करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता भी बार चुनावों को लेकर शीत कालीन अवकाश के दौरान न्यायालय परिसर में पहुंचकर मंथन कर रहे हैं।
वीरवार को बार सभागार परिसर के बाहर दोपहर को धूप सेकते हुए अधिवक्ताओं ने चुनावी चर्चा की। जिसमें एडवोकेट रामेश्वर चांग, जसवंत चांग, अनंत दहिया, अमित ढुल, सुरजीत सैनी, रवींद्र ग्रेवाल, अनिल साहु, कृष्ण मलिक, वीरेंद्र दुहन, अविनाश तंवर, संजय तंवर, पवन परमार, संजू गुजरानी, मनेंद्र तंवर शामिल थे।
अधिवक्ताओं ने कहा कि भिवानी बार में करीब तीन सौ महिला अधिवक्ता हैं, इसके अलावा करीब 1200 वरिष्ठ अधिवक्ता भी बार से जुड़े हैं। बार चुनावों में अधिकांश अधिवक्ता अपने मतदान का प्रयोग करते हैं। ऐसे में इन अधिवक्ताओं की सक्रिय भागेदारी ही बार के नए पदाधिकारियों का चुनाव तय करती है।
[ad_2]
Bhiwani News: जिला न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता निभाएंगे बार चुनावों में निर्णायक भूमिका