{“_id”:”67b75e6feb4bdbb9d006ae34″,”slug”:”the-district-town-planning-department-demolished-illegal-construction-on-two-and-a-half-acres-near-bapodra-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130257-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: जिला नगर योजनाकर विभाग ने बापोड़ा के समीप ढाई एकड़ में अवैध निर्माण को गिराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अवैध निर्माण पर चलता पीला पंजा।
भिवानी। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने वीरवार को गांव बापोड़ा के पास करीब ढाई एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी और ग्रीन बेल्ट से अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया। इस दौरान भिवानी के खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी सोमबीर कादियान बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए थे। डीटीपी की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सात अवैध निर्माण तोड़ डाले और ग्रीन बेल्ट में किया गया अतिक्रमण भी साफ करा डाला।
Trending Videos
नगर योजनाकार विभाग की टीम शहरी दायरे से बाहर अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों पर कार्रवाई में जुटी है। वीरवार को भी डीटीपी का पीला पंजा लेकर टीम बापोड़ा रोड पर पहुंची। जहां करीब ढाई एकड़ कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई थी और जहां पर अवैध रूप से प्लाट भी काटे गए थे।
इनकी चहारदीवारी कर अवैध निर्माण भी किया हुआ था। टीम ने एक के बाद एक अवैध निर्माण को गिराना शुरू किया। टीम ने ढाई एकड़ दायरे में कई प्लाटों की नींव उखाड़ी वहीं सात अवैध निर्माण भी गिरा दिए। वहीं मुख्य सड़क के साथ हरित पट्टी पर भी किया गया अवैध निर्माण साफ करा डाला।
बापोड़ा के समीप करीब ढाई एकड़ भूमि पर अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई है। यहां पर करीब सात अवैध निर्माण हटाए गए हैं। जबकि मुख्य सड़क की हरित पट्टी पर भी अतिक्रमण साफ किया गया है। मुख्य सड़क पर करीब 30 मीटर दायरे में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जाए। वहीं लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे प्रॉपर्टी डीलरों के बहावे में आकर अवैध कॉलोनियों के अंदर प्लाॅट खरीदने के झांसे में न आएं। नगर योजनाकार विभाग की तरफ वे इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रखी जाएगी।
-नवीन कुमार, जिला नगर योजनाकार, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: जिला नगर योजनाकर विभाग ने बापोड़ा के समीप ढाई एकड़ में अवैध निर्माण को गिराया