in

Bhiwani News: जांच के लिए पहुंची भीम आर्मी, परिवार को दिया न्याय दिलाने का आश्वासन Latest Haryana News

Bhiwani News: जांच के लिए पहुंची भीम आर्मी, परिवार को दिया न्याय दिलाने का आश्वासन Latest Haryana News

[ad_1]


फरटिया भीमा निवासी छात्रा आत्महत्या मामले में परिजनों से मिलते भीम आर्मी के सदस्य। 

भिवानी। फरटिया भीमा में छात्रा आत्महत्या प्रकरण में जांच और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भीम आर्मी की टीम पहुंची। इस दौरान पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। वहीं भीम आर्मी चीफ सांसद चंद्रशेखर आजाद नगीना से वीडियो कॉल कर पीड़ित परिवार की बात कराई गई। सांसद ने भी इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया।

Trending Videos

नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक एडवोकेट रजत कल्सन ने कहा कि इस मामले में हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं। स्थानीय पुलिस से इस तरह मामलों की जांच नहीं करवानी चाहिए। सुनने में आया है कि खाप पंचायत अब दोषियों को बचाने के काम कर रही है जो गलत है।

रजत कल्सन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि पीड़ित परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है और पुलिस इस मामले में स्थानीय विधायक और खाप पंचायत के नुमाइंदों के दबाव में है। मामले को आरोपियों की सुविधानुसार एंगल देकर मुख्य आरोपियों को बचाना चाहती है।

कल्सन ने कहा कि मौजूदा जांच अधिकारी का रिकॉर्ड एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में ठीक नहीं है। पहले भी कई जिलों में तैनाती के दौरान उसने एससी-एसटी एक्ट के सत्य मामलों को खराब करने का काम किया है, इसलिए मौजूदा जांच अधिकारी से न्यायप्रिय जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसलिए इस मामले की जांच तुरंत किसी महिला आईपीएस अधिकारी की लीड में गठित विशेष जांच टीम से कराई जाए। मामले के सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा होगा अगर इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराई जाए। मौजूदा मामले में खाप पंचायत की दखलंदाजी की आलोचना करते हुए कल्सन कहा कि खाप पंचायत मामले की जांच को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं तथा पीड़ित परिवार को धमकाने का काम कर रहे हैं जो नाकाबिले बर्दाश्त है।

उन्होंने कहा कि खाप के नुमाइंदे मीडिया के सामने एससी समाज के लिए अपमानजनक व अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले में स्थानीय पुलिस को खाप पंचायत के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार करना चाहिए। पीड़ित परिवार भारी दहशत में है तथा पीड़ित परिवार के अनुसार उनकी जान को खतरा है इसलिए उनकी टीम पीड़ित परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करती हैं।

इस अवसर पर अधिवक्ता दीपक सैनी, जनसेवक युवा मंडल के अध्यक्ष रविंद्र कटारिया, अजय धानिया, प्रदीप नांनड़ ,धर्मेंद्र रंगा, अखिल भारतीय हेडी महासभा के अध्यक्ष संजय उर्फ हनीश ढुल, भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रोहित गरबा, जिले सिंह बौद्ध मौजूद रहे।

सांसद को दी पूरे मामले की जानकारी

मंगलवार को जांच के लिए पहुंचे एडवोकेट रजत कल्सन ने बताया कि एससी छात्रा की फीस माफ होने के बावजूद बेटी दीक्षा के परिवार से 11 हजार रुपये कॉलेज ने फीस के नाम से जमा कराए थे। जबकि शून्य फीस पर भी छात्रा को प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं उन्हाेंने सांसद चंद्रशेखर आजाद नगीना से वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवार से बात कराने के दौरान बताया कि ये कॉलेज लोहारू के कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया का है। आरोपी राहुल विधायक के साले का बेटा है। राहुल और उसकी बहन छात्रा को तंग कर रहे थे। वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया।

#

[ad_2]
Bhiwani News: जांच के लिए पहुंची भीम आर्मी, परिवार को दिया न्याय दिलाने का आश्वासन

#
इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही मिला 34 फीसदी रिटर्न Business News & Hub

इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही मिला 34 फीसदी रिटर्न Business News & Hub

French weekly Charlie Hebdo marks 10th anniversary of attack with special edition Today World News

French weekly Charlie Hebdo marks 10th anniversary of attack with special edition Today World News