{“_id”:”67bdf5edba8d244ad90b562b”,”slug”:”investigation-agencies-remained-camped-in-shahriyarpur-for-the-third-day-bhiwani-news-c-21-hsr1027-573785-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: जांच एजेंसियों ने तीसरे दिन भी शहरयारपुर में डाले रखा डेरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
क्रिप्टों करेंसी मामले को लेकर शहरयारपुर गांव में जांच के दौरान घर के बाहर पहरा दे रहे सेना के
बहल (भिवानी)। क्रिप्टो करेंसी मामले में जांच के लिए शहरयारपुर गांव में पहुंची जांच एजेंसियों की टीम लगातार तीसरे दिन भी डटी रही। टीम सदस्य दिन भर घर में ही रहे और केवल जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले। हालांकि, घर के सदस्य अपने काम के लिए बाहर-भीतर जाते रहे। टीम को जांच में कुछ मिला या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Trending Videos
जांच एजेंसी के सदस्य घर से बाहर आने पर किसी से बात करने को तैयार नहीं है। वे पूछने वाले हर एक को सिर्फ यही कहकर मामले को टाल रहे हैं कि अभी कुछ जरूरी जांच चल रही है। हालांकि, ग्रामीणों में यह उत्सुकता अभी भी बनी हुई है कि आखिर टीम करीब 60 घंटे बीत जाने के बाद भी ऐसी क्या जांच कर रही है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। टीम जिस घर में जांच कर रही है वहां उस घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं। वे किसी भी ग्रामीण को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। यहां तक कि मौके पर पहुंची मीडिया की टीम को भी जवानों ने घर के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी।
उन्होंने बस इतना कहा कि शायद बुधवार तक जांच पूरी हो जाए, उसके बाद उनके सामने मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं, गांव के लोगों ने बताया कि इस घर में करीब दो महीने पहले एक बार जांच एजेंसी की टीम जांच के लिए आ चुकी है। पर, उस समय टीम ने क्या कार्रवाई की और उसे वहां पर क्या मिला इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि जांच एजेंसी की टीम शहरयारपुर में सोमबीर के घर में जांच कर रही है, वह ज्यादा शिक्षित नहीं है। फिर भी उसकी पहुंच क्रिप्टो करेंसी मामले तक कैसे हुई, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
घर में अकेला रहता है सोमबीर, परिवार रहता है खेत में बने मकान में
ग्रामीणों ने बताया कि सोमबीर बेहद साधारण स्वभाव का युवक है। वह गांव में बने मकान में अकेला ही रहता है। उसका बाकी परिवार उसके खेत में बने मकान में रहता है। लोगों के अनुसार, पिछले करीब एक साल से उसके घर पर लग्जरी गाड़ियों का आना-जाना रहता था। लेकिन, लोगों को तब समझ में नहीं आया था कि आखिर इन गाड़ियों में कौन लोग आते हैं, कहां से आते हैं और उनका सोमबीर से क्या वास्ता है। लेकिन, अब ग्रामीणों को यह अंदेशा है कि हो न हो वो लोग इसी मामले में यहां आते थे और सोमबीर को अपने नेटवर्क में शामिल कर रखा था।
[ad_2]
Bhiwani News: जांच एजेंसियों ने तीसरे दिन भी शहरयारपुर में डाले रखा डेरा