[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 29 Aug 2024 01:46 AM IST
भिवानी। चरखी दादरी जिले के गांव काकडोली सरदाना निवासी हाल भिवानी में ई-रिक्शा चालक ने संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक युवक के पिता ने अपनी पुत्रवधू व उसकी बहन और साले पर ताने देने और मारपीट करने से आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए। पुलिस ने रोहतक पीजीआई में शव का पोस्टमार्टम करा मृतक की पत्नी सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव काकडोली सरदारा निवासी महावीर ने बताया कि उसके तीन लड़के थे। इसमें बड़े लड़के शंकर की करीब एक साल पहले मौत हो चुकी है। उससे छोटा दीपक कुमार भिवानी में ई रिक्शा चलाता था। गत 26 अगस्त को उसके बेटे दीपक ने सल्फास की गोली निगल ली। उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसके बेटे ने दम तोड़ दिया।
शिकायत में महावीर ने बताया कि उसके बेटे दीपक कुमार की शादी छपार निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। उसके लड़के की कोई संतान नहीं थी। इसलिए उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा करती रहती थी और प्रियंका अपने पति को ताने देती थी। प्रियंका की बड़ी बहन शकुंतला और रतनी व साला पवन भी उसके बेटे दीपक को ताने देते थे और मारपीट करते थे। इन सब से तंग आकर ही उसके बेटे ने सल्फास की गोलियां निगलकर आत्महत्या की है। महावीर ने आरोप लगाया कि उसके बेटे का ससुर मंगतराम भी उसे तंग करता था। इस संबंध में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Bhiwani News: जहर खाकर की आत्महत्या, पिता की शिकायत पर मृतक की पत्नी सहित पांच पर केस दर्ज