in

Bhiwani News: जमीन के विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर की युवक की हत्या, छह पर हत्या का केस दर्ज Latest Haryana News

Bhiwani News: जमीन के विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर की युवक की हत्या, छह पर हत्या का केस दर्ज Latest Haryana News

[ad_1]


अमित का फाइल फोटो।

भिवानी। गांव लेघां भानान में जमीन के विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर अमित उर्फ बंटी (32) की हत्या कर दी गई। वारदात वीरवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। शुक्रवार सुबह कैरू पुलिस चौकी की पुलिस ने मृतक के शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। वहीं मृतक के भाई के बयान दर्ज कर इस संबंध में आरोपी पक्ष के छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी पक्ष के एक युवक पर 2021 में जमीन के विवाद को लेकर ही हत्या प्रयास का भी केस दर्ज है।

Trending Videos

कैरू पुलिस को दिए बयान में गांव लेघां भानान निवासी सुमित ने बताया कि उनकी पारिवारिक जमीन गांव के समीप बनी तूड़ी की फैक्टरी के पास है। उनकी जमीन के साथ ही रणबीर की जमीन भी है। पिछले चार-पांच साल से रणबीर और उसका परिवार उनकी भूमि को हड़पना चाहता है। इसी को लेकर 2021 में भी आरोपी सुमित उर्फ रिंकू ने उनके परिवार के सतेंद्र पर जान लेवा हमला किया गया था। इस संबंध में तोशाम पुलिस थाना में हत्या प्रयास का केस दर्ज हुआ था।

गत दो जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे रणबीर और उसके परिवार के सदस्य रिंकू उर्फ सुमित व अन्य ने मिलकर ट्रैक्टर से उनकी जमीन के डोले को काटकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने उन्हें यहां से भाग जाने और यहीं दफन कर देने की धमकी दी। इस पर आरोपी सुमित उर्फ रिंकू ने उसके भाई अमित उर्फ बंटी (32) पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

आरोपी ने दो से तीन बार उसके भाई की हत्या के लिए ट्रैक्टर से कुचला। इसके बाद उनकी भी हत्या का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग गए। इसकी सूचना तोशाम पुलिस को दी। वहीं बेसुध हालत में अमित को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैरू पुलिस चौकी के जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

अमित चार माह के बेटे का था पिता

लेघां भानान निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वे तीन भाई हैं। सबसे बड़ा वह, उससे छोटा अमित उर्फ बंटी और सबसे छोटा सुमित है। उसके भाई सुमित ने गांव में ही तूड़े की फैक्टरी लगा रखी है। काफी समय से उनका खेत की जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगोें से जमीन का विवाद चल रहा है। वीरवार रात को उसका छोटा भाई अमित उर्फ बंटी अपने खेत पर गया था। वहां जाकर उसने देखा कि सुनील और अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर से उनकी फसल को रौंद कर नष्ट कर रहे थे। अमित की करीब डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उसे करीब चार माह का एक बेटा है। हत्या आरोपियों ने तीन से चार बार अमित पर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचल दिया था।

चिकित्सकों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया

कैरू पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक रवींद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सकों के बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस मामले में मृतक के भाई सुमित की शिकायत पर आरोपी रिंकू, रिंकू की पत्नी, रणबीर और रणबीर की पत्नी, मंजीत और रिंकू के भाई सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। तोशाम थाना एसएचओ मामले की जांच कर रहे हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: जमीन के विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर की युवक की हत्या, छह पर हत्या का केस दर्ज

कोहरे के चलते सैकडों फ्लाइट्स हुईं लेट, Air India और IndiGo ने जारी की एडवाइजरी – India TV Hindi Business News & Hub

कोहरे के चलते सैकडों फ्लाइट्स हुईं लेट, Air India और IndiGo ने जारी की एडवाइजरी – India TV Hindi Business News & Hub

Hisar News: पांच मार्च तक सूरत के बजाय उधना रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी ट्रेनें  Latest Haryana News

Hisar News: पांच मार्च तक सूरत के बजाय उधना रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी ट्रेनें Latest Haryana News