{“_id”:”67f7f0e25da75b786003df6a”,”slug”:”after-bail-he-started-drug-smuggling-again-cia-arrested-two-accused-bhiwani-news-c-21-hsr1027-602622-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: जमानत के बाद फिर से करने लगा नशा तस्करी, सीआईए ने दबोचे दो आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 10 Apr 2025 09:55 PM IST
भिवानी सीआईए प्रथम द्वारा गिरफ्तार किए गए दो नशा तस्कर।
Trending Videos
भिवानी। प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पुलिस भी सख्त कदम उठा रही है। सीआईए प्रथम की टीम ने दो नशा तस्करों को काबू किया है। इनमें अमित उर्फ कालिया और सिद्धार्थ उर्फ काकू शामिल हैं। इनसे 10 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है। मुख्य आरोपी अमित पहले भी नशा तस्करी में जेल जा चुका है। उस पर सात केस दर्ज हैं लेकिन जमानत के बाद वह फिर से तस्करी करने लगा। इसके लिए उसने सिद्धार्थ को साथी बना लिया।
Trending Videos
सीआईए प्रथम के जांच अधिकारी विशेष कुमार ने बताया कि हिसार से गांजा लाने की गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सुभाष ने तिगड़ाना मोड़ पर नाकाबंदी की। इसी दौरान ऑटो और बाइक पर सवार कालिया व उसके साथी काकू को दबोचा गया। ऑटो से 10 किलो, 724 ग्राम गांजा बरामद हुआ। ऑटो काकू चला रहा था जबकि इसके आगे पायलट के तौर पर कालिया बाइक से चल रहा था। ताकि पुलिस को देखते ही ऑटो रिक्शा का रूट बदल कर निकला जा सके। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वह कोई नौकरी या कारोबार किए बिना अमीर बनने की कोशिश कर रहे थे। इसी कारण ये दोनों नशा तस्कर बन बैठे।
हेरोइन नशा की तस्करी में महिला सहित दो काबू
भिवानी। सिविल लाइन पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में महिला सहित दो आरोपियों को काबू किया है।
सिविल लाइन पुलिस थाने की टीम ने वीरवार को सिटी स्टेशन की तरफ से आ रही कार को भगत सिंह चौक पर रोका। इसके चालक समेत कार में बैठी महिला को काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान शिवनगर कॉलोनी निवासी रघुनंदन के रूप में हुई जबकि कार में बैठी महिला ने अपना नाम आंबेडकर कॉलोनी निवासी गीता बताया। वह आजकल सेक्टर 23 में किराये पर रह रही थी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों की तलाशी कराई तो उनकी जेब से 20.55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। गहन पूछताछ के लिए रघुनंदन को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
[ad_2]
Bhiwani News: जमानत के बाद फिर से करने लगा नशा तस्करी, सीआईए ने दबोचे दो आरोपी