in

Bhiwani News: छपार रांगडान में पीने के पानी का संकट, जल निकासी भी ठप Latest Haryana News

Bhiwani News: छपार रांगडान में पीने के पानी का संकट, जल निकासी भी ठप Latest Haryana News

[ad_1]

तोशाम। गांव छपार रांगडान के ग्रामीण पीने के पानी, जल निकासी, खेल का मैदान जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीण समस्याओं को कई बार उठा चुके इसके बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। तोशाम क्षेत्र का गांव छपार रांगडान में पेयजल का भारी संकट बना रहता है।

Trending Videos

यहां बारिश के पानी की निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में ग्रामीणों को बारिश के दौरान भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं गांव के खेल प्रतिभाएं भी खेल मैदान की सुविधा नहीं होने से दम तोड़ रही हैं। गांव की मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रशासन और सरकार से भी काफी बार गुहार लगाई जा चुकी है।

गांव में पीने के पानी की सप्लाई व्यवस्थित नहीं है। पानी आता है वो भी काफी गंदा होता है। खराब पानी पीने से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। गांव में समुचित पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वच्छ पीने का पानी मिलना चाहिए।

– अमित कुमार ग्रामीण।

गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने व पीछे की ओर पानी जमा रहने से स्कूल के बच्चों को काफी परेशानी होती है। इसके समाधान की जरूरत है ताकि स्कूली बच्चे परेशान न हों। बारिश के दौरान तो यहां जलभराव के हालात बनते हैं, जिससे स्कूली बच्चों का आना-जाना भी प्रभावित होता है।

-प्रदीप कुमार ग्रामीण

गांव में खेल का नहीं होने से खेल प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं। खेल मैदान से गांव के अनेक प्रतिभाएं उभर सकती हैं। गांव में युवाओं के लिए खेल सुविधाएं व खेल का मैदान होना बेहद जरूरी है। गांव में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी सरकार और प्रशासन को प्रयास करना चाहिए।

-संदीप ग्रामीण

गांव में हो रही गंदे पानी की सप्लाई लोगों को बीमार कर रही है। लोगों का पेट आए दिन खराब रहता है। गंदे पानी के पीने से काफी दिक्कत हो रही है। गांव में स्वच्छ पानी का प्रबंध होना चाहिए। वहीं नियमित रूप से भी पानी की आपूर्ति ग्रामीणों को मिलनी चाहिए।

-भोलू ग्रामीण

गांव में लावारिस पशुओं की बड़ी समस्या है। लावारिस पशु आए दिन आपस में लड़ते रहते हैं। इससे जान-माल का नुकसान की आशंका रहती है। प्रशासन और सरकार की तरफ से लावारिस पशुओं का उचित प्रबंध करना चाहिए ताकि ग्रामीणों व किसानों की फसलों को नुकसान न पहुंचे।

-प्रवीण कुमार ग्रामीण

[ad_2]
Bhiwani News: छपार रांगडान में पीने के पानी का संकट, जल निकासी भी ठप

Bhiwani News: पहले दिन भिवानी और बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से नहीं हुआ एक भी नामांकन पत्र दाखिल Latest Haryana News

Bhiwani News: पहले दिन भिवानी और बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से नहीं हुआ एक भी नामांकन पत्र दाखिल Latest Haryana News

कनाडा में खालिस्तान समर्थक पार्टी ने ट्रूडो का साथ छोड़ा:  ढाई साल से गठबंधन था, चुनाव से एक साल पहले ही गिर सकती है सरकार Today World News

कनाडा में खालिस्तान समर्थक पार्टी ने ट्रूडो का साथ छोड़ा: ढाई साल से गठबंधन था, चुनाव से एक साल पहले ही गिर सकती है सरकार Today World News