“_id”:”670304a4f249575b270ae7c4″,”slug”:”former-finance-minister-jayaprakash-dalal-seen-in-a-relaxed-mood-after-the-elections-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-124047-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: चुनाव के बाद रिलैक्स मूड में दिखे पूर्व वित्तमंत्री जयप्रकाश दलाल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 07 Oct 2024 03:14 AM IST
बैठक में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते जेपी दलाल।
Trending Videos
भिवानी। लोहारू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व वित्तमंत्री जयप्रकाश दलाल मतदान के बाद रविवार को अपने भिवानी स्थित आवास पर दिनभर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और फिर रिलैक्स मूड में दिखे। जयप्रकाश दलाल ने कहा कि भाजपा लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र में भाजपा की नीतियों से लोग बेहद खुश हैं और उन्हें यहां के मतदाताओं का फिर से आशीर्वाद मिलेगा। वहीं लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर हुए मतदान का रुझान भी कार्यकर्ताओं से जेपी दलाल ने जाना।
Trending Videos
अनिरुद्ध ने सुबह किया आराम, सुबह दस बजे से कार्यकर्ताओं के बीच
तोशाम से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी भी मतदान के बाद अपने भिवानी आवास पर रिलैक्स मूड में दिखे। उन्होंने पहले तो चुनावी भागदौड़ की थकान उतारी उसके बाद सुबह दस बजे से ही कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर चुनावी गपशप में मशगूल रहे। इस दौरान तोशाम विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें मतदान का आंखों देखा हाल सुनाया। इस दौरान अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि उन्हें तोशाम की जनता पर पूरा भरोसा है। वहीं उन्होंने कहा कि विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल ने इलाके की जनता के लिए जो किया है, वह भी उनके पद चिह्नों पर चलकर यहां के लोगों की मूलभत जरूरतों के साथ विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। दरअसल तोशाम हॉट सीट इसलिए भी चर्चा में है कि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री चौ बंसीलाल के पोता अनिरुद्ध चौधरी कांग्रेस से और पोती श्रुति चौधरी भाजपा से आमने-सामने हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: चुनाव के बाद रिलैक्स मूड में दिखे पूर्व वित्तमंत्री जयप्रकाश दलाल