in

Bhiwani News: चुनाव आचार संहिता के कारण रुका खेलों के सामान का वितरण Latest Haryana News

Bhiwani News: चुनाव आचार संहिता के कारण रुका खेलों के सामान का वितरण Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। खेल सामान प्रावधान योजना के तहत ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में खेलों का सामान वितरित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में वितरित करने के लिए सामान खरीदा भी जा चुका है। लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते एक माह तक सामान का वितरण नहीं हो पाएगा। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद सामान का वितरण किया जाएगा। जिले में छह खेलों के लिए सामान पहुंच चुका है।

Trending Videos

दरअसल, सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने खेल सामान प्रावधान योजना शुरू की थी। इसके तहत पंजीकरण करवाने वाले गांवों को खेल सामान वितरित किया जाएगा। खेल विभाग द्वारा सामान खरीदा जा चुका है। इसमें जूडो, कुश्ती, फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, क्रिकेट के खेलों का सामान शामिल है।

जिले से लगभग 293 पंचायतों ने खेलों के सामान के लिए आवेदन किया था। इनके लिए सामान खरीदा जा चुका है। सारा सामान भीम स्टेडियम खेल परिसर में रखा गया है। लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण सामान का वितरण नहीं हो पाया है। इससे अब एक माह बाद ही खिलाड़ियों को सामान मिला पाएगा।

खेल सामान प्रावधान योजना के तहत खेलों का सामान वितरित करने के लिए खरीदा जा चुका है। यह सामान केवल उन्हीं पंचायतों के लिए है। जिन्होंने सामान के लिए आवेदन किया था। चुनाव आचार संहिता के कारण सामान का वितरण नहीं हो पाया है। आचार संहिता हटते ही सामान पंचायतों को वितरित करवा दिया जाएगा। जिले में लगभग 293 पंचायतों को सामान वितरित किया जाएगा।

– सतेंद्र, जिला खेल अधिकारी, भिवानी।

#

[ad_2]
Bhiwani News: चुनाव आचार संहिता के कारण रुका खेलों के सामान का वितरण

Fatehabad News: शिक्षा विभाग ने रिफ्रेशमेंट बजट में की कटौती, बच्चों के बजट से अभिभावकों को मिला खाना  Haryana Circle News

Fatehabad News: शिक्षा विभाग ने रिफ्रेशमेंट बजट में की कटौती, बच्चों के बजट से अभिभावकों को मिला खाना Haryana Circle News

Sirsa News: प्राचीन श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन Latest Haryana News

Sirsa News: प्राचीन श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन Latest Haryana News