in

Bhiwani News: चिकित्सक के छुट्टी जाने पर नहीं हुए नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, आज भी बंद रहेगा काम Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। जिला नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं फिर से लड़खड़ा गई हैं। वीरवार को जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं किए गए, वजह चिकित्सक छुट्टी पर चला गया। शुक्रवार को भी नागरिक अस्पताल में मरीजों के अल्ट्रासाउंड बंद रहेंगे। दरअसल अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ दो दिन की छुट्टी पर गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अल्ट्रासाउंड को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

Trending Videos

जिला नागरिक अस्पताल में वीरवार को अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर काफी मरीज जुटे। ये मरीज हाथ में चिकित्सक द्वारा लिखे गए अल्ट्रासाउंड की पर्ची और कटवाई फीस की रसीद लेकर खड़े थे। इन मरीजों को कक्ष के बाहर पहुंचने पर पता चला कि अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ तो दो दिन की छुट्टी पर गया है।

काफी देर मरीज इधर-उधर भटकते रहे। अगर चिकित्सक कुछ घंटे के लिए बाहर होता तो शायद बाहर तैनात कर्मचारी मरीजों की पर्ची लेकर उनका नंबर लगा देता, मगर चिकित्सक के छुट्टी पर होने की वजह से मरीजों को वापस लौटना पड़ा। अब शुक्रवार को भी अल्ट्रासाउंड नहीं होंगे तो मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मजबूरी में कई मरीज तो प्राइवेट अल्ट्रासाउंड कराने पर भी मजबूर होंगे।

मेरे संज्ञान में मामला नहीं है। इस संबंध में संबंधित चिकित्सा अधिकारियों से बात की जाएगी। अगर कोई चिकित्सक छुट्टी पर जाता है तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था कराना प्रधान चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी है।

– डॉ. रघुवीर शांडिल्य, सिविल सर्जन, भिवानी।

अल्ट्रासाउंड चिकित्सक की वीरवार को रोस्टर के हिसाब से आपात विभाग में रात्रि ड्यूटी लगाई गई थी। जबकि शुक्रवार को वे रेस्ट पर रहेंगे। इस वजह से दो दिन तक नागरिक अस्पताल में अल्ट्रसाउंड नहीं हो पाएंगे।

– डॉ. बलवान सिंह, प्रधान चिकित्सा अधिकारी, जिला नागरिक अस्पताल, भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: चिकित्सक के छुट्टी जाने पर नहीं हुए नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, आज भी बंद रहेगा काम

Mahendragarh-Narnaul News: सुंदरहेड़ी को हराकर डहीना ने जीती बाबा भीष्मदास क्रिकेट प्रतियोगिता Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: हकेंवि में प्रारंभिक हस्तक्षेप के महत्व पर की चर्चा Latest Haryana News