in

Bhiwani News: चार विधानसभा क्षेत्रों में 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे मतदाता Latest Haryana News

Bhiwani News: चार विधानसभा क्षेत्रों में 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे मतदाता Latest Haryana News

[ad_1]


चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लोहारू में मतदान केंद्रों पर पहुंचे अर्द्धसैनिक बल।

भिवानी। भिवानी जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आठ लाख 75 हजार 902 मतदाता करेंगे। भिवानी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला बना है। ऐसे में कोई भी नेता अपनी जीत को लेकर सुनिश्चित नहीं है। अब देखना यह है कि मतदाता किसके पक्ष में मतदान कर विधायक की ताजपोशी की तैयारी करेंगे। चुनावों को लेकर भी कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। प्रत्येक बूथ पर पांच लेयर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। इसमें सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने भी बूथों पर शुक्रवार दोपहर बाद ही मोर्चा संभाल लिया।

Trending Videos

भिवानी जिले में चार विधानसभा क्षेत्र भिवानी, लोहारू, तोशाम और बवानीखेड़ा है। भिवानी में 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि बवानीखेड़ा में 10 प्रत्याशी हैं। इसी तरह लोहारू में 13 प्रत्याशी डटे हैं वहीं तोशाम में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। भिवानी विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला बना है। तोशाम में भी त्रिकोणीय चुनावी जंग तेज हो गई है। इसी तरह तोशाम में चचेरे भाई-बहनों के बीच कांटे की टक्कर है, इसमें निर्दलीय प्रत्याशी के वोट ही इन दोनों में से किसी एक की जीत तय करेगी। वहीं लोहारू में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला बना है।

नई मतदाता सूची के हिसाब से इस बार 2104 नए मतदाता और जुड़ गए हैं। जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों से कुल आठ लाख 75 हजार 902 मतदाता विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे, जिसमें कुल 462538 पुरुष व 413358 महिला मतदाता शामिल हैं। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कुल 205489 मतदाता हैं, जिनमें 107997 पुरुष व 97490 महिला मतदाता हैं। भिवानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 235010 मतदाता हैं, जिनमें 123168 पुरुष व 111839 महिला मतदाता हैं। तोशाम विधानसभा क्षेत्र में कुल 220604 मतदाता हैं, जिनमें 117009 पुरुष व 103594 महिला मतदाता हैं। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 214799 मतदाता हैं, जिनमें 114364 पुरुष व 100435 महिला मतदाता हैं। जिला में कुल छह थर्ड जेंडर हैं, इनमें से लोहारू में दो, भिवानी में तीन व तोशाम में एक है।

11 सुरक्षा कंपनियां चुनावी ड्यूटी में की तैनात, 57 पेट्रोलिंग टीमें करेंगी लगातार गश्त

जिले के 941 बूथों की सुरक्षा को लेकर 11 सुरक्षा कंपनियां तैनात की गई हैं। इसमें राजस्थान होमगार्ड की नौ और आरपीएफ की एक और आईटीबीपी की दो कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा 57 पेट्रोलिंग टीमें भी लगातार बूथों पर गश्त कर कड़ी निगरानी बनाए रखेंगी। इसके अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणियां ने कहा कि मतदान के दौरान और मतदान की समाप्ति के बाद ईवीएम, सीयू, बीयू के जमा होने तक पुलिस अधिकारी सुरक्षा के रूम में मौजूद रहेंगे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने पेट्रोलिंग पार्टी के सदस्यों से कहा कि वे अपने साथ गाड़ी में मोबाइल चार्जर अवश्य रखें और वॉकी-टॉकी आदि पूरा सामान साथ लेकर चले। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव-2024 के लिए मतदान प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच लेयर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल के अलावा अर्द्ध सैनिक/ केंद्रीय सुरक्षा बल की टुकड़ियों की भी तैनाती की गई है।

[ad_2]
Bhiwani News: चार विधानसभा क्षेत्रों में 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे मतदाता

Sonipat News: 1291 बूथों पर मतदान आज, पोलिंग पार्टियां ईवीएम और चुनाव सामग्री लेकर पहुंचीं Latest Haryana News

Sonipat News: 1291 बूथों पर मतदान आज, पोलिंग पार्टियां ईवीएम और चुनाव सामग्री लेकर पहुंचीं Latest Haryana News

Hisar News: टोहाना में जाम लगाया तो 620 क्विंटल हुई खरीद  Latest Haryana News

Hisar News: टोहाना में जाम लगाया तो 620 क्विंटल हुई खरीद Latest Haryana News