[ad_1]
संजय वर्मा
भिवानी। चुनावी माहौल के बाद शहर के ऐतिहासिक सेठ किरोड़ीमल पार्क में रामलला के दीदार होंगे। चार दिनों तक यहां संगीतमय रामलीला मंचन होगा। इसमें जयश्रीराम के जयकारे गूंजेंगे। नगर परिषद ने चार दिवसीय रामलीला मंचन को मंजूरी दी है। यहां करीब दस हजार लोगों के बैठने की भी व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए जाएंगे।
नगर परिषद ने करीब पौने दो करोड़ रुपये की लागत से सेठ किरोड़ीमल पार्क का जीर्णोद्धार कराया है। इसमें कुछ कार्य तो अब भी चल रहा है। यहां पर बिजली की व्यवस्था भी जल्द कराई जाएगी। शहर में इस बार चार दिवसीय रामलीला खास होगी, क्योंकि इसमें मथुरा, वृंदावन, दिल्ली, हरियाणा, जयपुर से कलाकार पहुंचेंगे। जयपुर की प्रसिद्ध नृत्यांगना निष्ठा अग्रवाल भी यहां नृत्य की भाव भंगिमाएं पेश करेंगी।
नगर परिषद ने सेठ किरोड़ीमल पार्क में करीब पौने दो करोड़ रुपये की लागत से चहारदीवारी, मुख्य द्वार के साथ पार्क में विक्टोरियल लाइट, फाउंटेन, मंच, घूमने के लिए पगडंडी और हट तैयार कराई हैं। बाहरी दायरे में फुटपाथ का भी नए सिरे से निर्माण कराया गया है। पार्क के अंदर घास और पौधों की व्यवस्था भी की गई है।
यह पार्क 100 साल से अधिक पुराना है। इसमें पहले भी केवल दशहरे पर एक दिवसीय रामलीला मंचन होता रहा है लेकिन इस बार नौ से 12 अक्तूबर तक चार दिवसीय संपूर्ण रामलीला मंचन होगा। इसमें भगवान राम के बाल्यकाल से लेकर रावण वध और पुतला दहन कार्यक्रम भी शामिल होगा।
श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी 25 साल से करवा रही रामलीला मंचन : विजय बंसल टैनी
श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय बंसल टैनी ने बताया कि पिछले 25 साल से रामलीला मंचन किया जा रहा है लेकिन इस साल पहली बार चार दिवसीय रामलीला मंचन किया जाएगा। इसमें बाहर से आने वाले कलाकार भगवान श्रीराम के संपूर्ण जीवन से लेकर रावण वध तक का जीवंत मंचन कर दर्शकों को भावविभोर करेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन और नगर परिषद से भी सेठ किरोड़ीमल ऐतिहासिक पार्क में इसके मंचन की मंजूरी मिल चुकी है। इसलिए उन्होंने नगर परिषद से इसका अवशेष सुधार कार्य जल्द पूरा करा पार्क के अंदर बिजली की भी व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि धार्मिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ सके।
महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता आंदोलन के दिग्गज नेता भी बन चुके साक्षी
सेठ किरोड़ीमल पार्क देश की आबादी से पहले करीब सौ साल से अधिक पुराना है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी सहित देश की आजादी के आंदोलन से जुड़े बड़े नेता भी यहां सभा कर भाषण दे चुके हैं। कई साल तक इस पार्क की बदहाली के बाद नगर परिषद ने इसे नया स्वरूप दिया है।
सेठ किरोड़ीमल पार्क के जीर्णोद्धार का काम अंतिम चरण में है। बचा काम भी जल्द पूरा करा दिया जाएगा। पार्क में रामलीला मंचन की मंजूरी दी गई है। पार्क के एक हिस्से में रामलीला का मंचन होगा। पार्क में बिजली का कनेक्शन पहले से ही लगा है। अब विक्टोरिया लाइट भी यहां लगाई गई है। प्रेक्षा विहार तक का रास्ते का लेआउट विधानसभा चुनाव के बाद तैयार किया जाएगा। इस रास्ते का भी नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। -भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन, नगर परिषद, भिवानी।
धार्मिक नगरी छोटी काशी में भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन करने के लिए अनुभवी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी चार दिवसीय रामलीला मंचन के साथ दशहरे पर करीब सौ फुट ऊंचे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन भी करेगी। यूपी और दिल्ली से आए कारीगर करीब एक पखवाड़े पहले ही इन तीनों पुतलों को तैयार करने का काम भी शुरू कर देंगे। -विजय बंसल टैनी, अध्यक्ष, श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: चार दिन तक गूंजेगी जयश्रीराम की जय-जयकार