{“_id”:”696d28029e11f42d2c029ab9″,”slug”:”attack-on-a-young-mans-house-in-chang-miscreants-vandalized-his-car-bhiwani-news-c-21-1-hsr1034-793752-2026-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: चांग में युवक के घर पर हमला, बदमाशों ने गाड़ी में की तोड़फोड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:05 AM IST
तोड़ी गई गाड़ी।
चांग। गांव चांग के पाना गोलागढ़ी में रविवार रात करीब आठ बजे अज्ञात बदमाशों ने युवक के घर पर हमला कर दहशत फैला दी। लाठी-डंडों से लैस बदमाश दिनेश नामक युवक के साथ मारपीट करने के इरादे से उसके घर पहुंचे थे लेकिन दिनेश के घर पर मौजूद न होने के कारण उन्होंने उसके परिजनों को धमकाया और घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर मौके से भाग गए।
Trending Videos
घटना के दौरान घर में मौजूद परिजनों ने दरवाजा बंद कर किसी तरह खुद को बदमाशों से सुरक्षित किया। परिजनों ने हमलावरों का वीडियो भी बना लिया जिसमें अज्ञात बदमाश घर के बाहर गाली-गलौच करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में गाड़ी में तोड़फोड़ की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है।
घटना की सूचना परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
[ad_2]
Bhiwani News: चांग में युवक के घर पर हमला, बदमाशों ने गाड़ी में की तोड़फोड़