{“_id”:”683ddc5da661031c0808973c”,”slug”:”advocate-lost-rs-16-lakh-while-going-from-home-to-court-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-134930-2025-06-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: घर से न्यायालय जाते समय अधिवक्ता के गुम हुए एक लाख 60 हजार रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 02 Jun 2025 10:46 PM IST
भिवानी। गांव हेतमपुरा निवासी एक अधिवक्ता के जिला न्यायालय परिसर में आते समय रास्ते में एक लाख 60 हजार रुपये गुम हो गए। अधिवक्ता ने गुम हुए रुपये किसी को मिलने पर वापस लौटाने की अपील की है। अधिवक्ता नविंद्र सिंह तंवर ने बताया कि वह सोमवार सुबह गांव हेतमपुरा से भिवानी कोर्ट के लिए निकला था। इस दौरान उनकी जेब में एक लाख 60 हजार रुपये थे।
Trending Videos
ये रुपये उसे किसी को देने थे। लेकिन गांव देवसर से भिवानी नई अनाज मंडी के बीच उनके ये रुपये कही गिर गए तथा उन्हें इस बात का तब पता चला कि जब उन्होंने ये रुपये देने के लिए जेब टटोली। उन्होंने कहा कि काफी खोजबीन और वापसी मार्ग की छानबीन के बाद भी पैसे का कुछ पता नहीं चल पाया। अधिवक्ता नविंद्र सिंह तंवर ने कहा कि यदि किसी नागरिक को यह नकदी कहीं रास्ते में गिरी हुई मिली हो तो वे मोबाइल नंबर-9813319482 पर संपर्क कर लौटा सकते हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: घर से न्यायालय जाते समय अधिवक्ता के गुम हुए एक लाख 60 हजार रुपये