in

Bhiwani News: घर के बाहर बंधे हुए कुत्ते को डंडे से पीट-पीट मार डाला, फिर घसीटते हुए किया शव खुर्दबुर्द Latest Haryana News

Bhiwani News: घर के बाहर बंधे हुए कुत्ते को डंडे से पीट-पीट मार डाला, फिर घसीटते हुए किया शव खुर्दबुर्द Latest Haryana News

[ad_1]


कुत्ते को मारकर ​घिसकर लेके जाते आरोपी।

भिवानी। शहर के न्यू भारत नगर कॉलोनी में घर के बाहर बंधी पालतु कुत्ते को बाइक पर आए तीन लोगों ने पहले तो डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला और फिर उसे पट्टे से पकड़कर गली से घसीटते हुए ले जाकर शव खुर्दबुर्द कर डाला। इसका वीडियो गो रक्षा दल सदस्यों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पीपल फॉर एनिमल्स की संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को फोन किया। इसके बाद कुत्ता पालक महिला की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

Trending Videos

औद्योगिक पुलिस थाना में दी शिकायत में न्यू भारत नगर कॉलोनी निवासी अनिता गुप्ता ने बताया कि उसके पास भूरे रंगा देसी नस्ल का कुत्ता पालतू था। गत 12 फरवरी की सुबह करीब दस बजे बाइक पर तीन से चार लोग आए और बाहर बेल से बंधे हुए कुत्ते को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने कुत्ते को न मारने की गुहार लगाई। लेकिन आरोपियों ने तब तक कुत्ते पर डंडे बरसाए तब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। इसके बाद बेल खोलकर कुत्ते के शव को गली के अंदर घसीटते हुए साथ ले गए और फिर उसे खुर्द बुर्द कर डाला।

गो रक्षा दल जिला अध्यक्ष संजय परमार के पास भी आया मेनका गांधी का फोन

गो रक्षा दल जिला अध्यक्ष संजय परमार ने बताया कि न्यू भारत नगर कॉलोनी में कुछ लोगों ने घर के बाहर बंधे हुए पालतू कुत्ते को डंडे से पीटकर बेरहमी से मार डाला। इसका वीडियो उनके पास आया था। इसे गो रक्षा दल सदस्यों ने पीपल फॉर एनिमल्स की संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के पास भेजा था। इसके बाद मेनका गांधी ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया। संजय परमार के पास फोन कर मेनका गांधी ने पहले इसकी अपडेट ली और फिर पुलिस अधीक्षक को भी फोन कर कार्रवाई के लिए कहा।

न्यू भारत नगर कॉलोनी निवासी महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसके पालतू कुत्ते को कुछ लोगों द्वारा पीट-पीट कर मार देने और शव को खुर्द बुर्द करने के आरोप लगाए थे। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

-एसआई वेद सिंह औद्योगिक पुलिस थाना।

0

[ad_2]
Bhiwani News: घर के बाहर बंधे हुए कुत्ते को डंडे से पीट-पीट मार डाला, फिर घसीटते हुए किया शव खुर्दबुर्द

Hisar News: महत्वपूर्ण टॉपिक्स की ब्लू प्रिंट के मुताबिक तैयारी करें, एमसीक्यू को ज्यादा  से ज्यादा हल करें  Latest Haryana News

Hisar News: महत्वपूर्ण टॉपिक्स की ब्लू प्रिंट के मुताबिक तैयारी करें, एमसीक्यू को ज्यादा से ज्यादा हल करें Latest Haryana News

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज, पढ़ें  14 फ़रवरी के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज, पढ़ें 14 फ़रवरी के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates