Bhiwani News: घर की दुकान पर काम करने वाला ही निकला लूट का मुख्य आरोपी


पुलिस की गिरफ्त में लूट का आरोपी। 

पुलिस की गिरफ्त में लूट का आरोपी। 

भिवानी। बृजवासी कॉलोनी में गत 25 जनवरी को घर में घुसकर महिला पर तेजधार हथियार से हमला करने व लूट के करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि इस वारदात का मुख्य आरोपी पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी सतीश पीड़ित महिला के पति की दुकान पर काम करता था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नया बाजार निवासी सुधीर व आजाद मोहल्ला निवासी बिजेंद्र के रूप में हुई है। इस मामले में अभी मुख्य आरोपी सतीश व अन्य आरोपी नरेश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। गत 25 जनवरी को बृजवासी कॉलोनी में स्थित एक मकान में दो व्यक्तियों ने घर में घुसकर महिला की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया था और घर में रखे सोने व नकदी पर हाथ साफ कर गए थे। उक्त व्यक्तियों को पीड़ित महिला के बच्चों ने घर से निकलते हुए देख लिया था। बच्चों ने इस बारे में अपने पिता को सूचना दी। परिजनों ने पीड़ित को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के पति ने कमल अग्रवाल की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए बीटीएम चौकी इंचार्ज एसआई नरेंद्र कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी सुधीर को दो दिनों के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के बाद आरोपी को न्यायालय ने जिला कारागार में भेजने का आदेश दिया है।


पीड़ित के पति की गारमेंट्स की दुकान पर काम करता था मुख्य आरोपी सतीश

पीड़ित महिला के पति कमल अग्रवाल की गारमेंट्स की दुकान है। इस मामले का मुख्य आरोपी सतीश कमल की दुकान पर करीब डेढ़ साल पहले काम करता था। इससे सतीश का आवागमन कमल के घर तक हो गया था। पीड़ित महिला के पति कमल अग्रवाल ने बताया कि सतीश ने अपनी पत्नी के साथ दुकान पर करीब दो वर्ष तक काम किया था। इसके बाद सतीश व उसकी पत्नी ने दुकान पर काम करना छोड़ दिया था और करीब एक साल तक उनके साथ कोई संपर्क नहीं है।

दो व्यक्तियों ने की घर की रेकी तो दो घुसे घर के अंदर

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सतीश को पता था कि दोपहर के समय कमल के घर पर उसकी पत्नी अकेली रहती है जबकि बच्चे स्कूल चले जाते हैं। इसलिए वो चारों मिलकर घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे। नरेश व बिजेंद्र घर के बाहर खड़े हो गए जबकि सतीश व सुधीर घटना को अंजाम देने के लिए घर में घुस गए। उस समय पीड़ित महिला अपने घर पर कपड़े धो रही थी।

बिजेंद्र व सुधीर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का मुख्य आरोपी सतीश व अन्य आरोपी नरेश को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

– आर्यन चौधरी, डीएसपी हेडक्वार्टर भिवानी।

.


What do you think?

Rohtak: कैब ड्राइवर ने पेट्रोल छिड़कर किया आत्मदाह, भाई बोला- मानसिक रूप से परेशान था

महेंद्रगढ़: छात्राओं से दोस्ती का दबाव बनाने वाले प्रवक्ता को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा