[ad_1]
जिला नागरिक अस्पताल में ईलाज करवाते विधायक के पीए पारस डालमिया।
भिवानी। घनश्याम सर्राफ के निजी सचिव के घर में घुसकर उसके साथ व उसकी पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल दंपती को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस को दी।
आरोपियों को निजी सचिव ने चुनावी कार्यालय में बैठकर शराब पीने से मना किया था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। शहर थाना पुलिस ने एक नामजद सहित पांच-छह अन्य युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बाग कोठी निवासी पारस डालमिया ने बताया कि वह पिछले दस सालों से घनश्याम सर्राफ के निजी सचिव के तौर पर काम करता आ रहा है। गत 14 सितंबर को सुबह साढ़े 11 बजे उत्सव गार्डन के समीप घनश्याम सर्राफ के चुनावी कार्यालय में सन्नी उर्फ पोपा व अन्य लड़का बैठकर शराब पी रहा था। उसने चुनावी कार्यालय में बैठकर उसे शराब पीने से मना किया था।
इस दौरान आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज किया और फिर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बुधवार को आरोपी उसके घर में घुस गया। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। वहीं उसकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी कर मारपीट की गई। आरोपियों ने उसके गंभीर चोटें पहुंचाई।
पारस डालमिया ने पुलिस को दी शिकायत में यह भी बताया कि घटना के अगले दिन 15 सितंबर को सन्नी उर्फ पोपा का भाई निशांत और तीन-चार अन्य लड़के वहां आए थे। जिन्होंने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। निशांत ने धमकी दी थी कि उसके भाई सन्नी को उसने चुनावी कार्यालय में बैठकर शराब पीने से मना किया था, जिसका मचा तूझे चखाएंगे।
वहीं गंभीर रूप से घायल पारस डालमिया व उसकी पत्नी को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया वहीं शहर थाना पुलिस ने इस संबंध में घायल के बयान दर्ज कर आरोपी सन्नी उर्फ पोपा सहित पांच छह अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शहर थाना पुलिस के जांच अधिकारी एसआई राजबीर ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
[ad_2]
Bhiwani News: घनश्याम सर्राफ के निजी सचिव के घर में घुसकर किया हमला, पत्नी के साथ भी की मारपीट व बदसलूकी