[ad_1]
भिवानी। शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में मंगलवार को ढाणी लक्ष्मण में गठित सात सदस्यीय कमेटी और ग्रामीणों ने ऐलान किया कि जब तक मनीषा के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा और वे पक्का मोर्चा लगाकर डटे रहेंगे। इस दौरान सात सदस्यीय कमेटी ने लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल को ज्ञापन देकर शिक्षिका की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने और शव का एम्स से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग से सरकार को अवगत कराया जाएगा।
इधर, मनीषा की मौत के मामले में जनाक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने भिवानी सहित अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया है। ढिगावामंडी रेस्ट हाउस और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस की तैनात की गई है।
ये शामिल हैं सात सदस्यीय कमेटी में
मनीषा की मौत मामले में एक बार फिर सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इसमें मामन, मास्टर महाबीर, सरपंच जयसिंह, पूर्व सरपंच शम्भू, विरेंद्र जांगड़ा, मुकेश स्वामी और पूर्व सरपंच अनंत राम को शामिल किया गया है। यह नई कमेटी अब मामले की अगुवाई करेगी।
कमेटी करेगी सिर्फ अगुवाई, अकेले नहीं लेगी कोई फैसला : चढ़ूनी
इधर ढाणी लक्ष्मण पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने स्पष्ट किया कि गठित सात सदस्यीय कमेटी केवल अगुवाई करेगी। कोई भी फैसला अकेले नहीं लेगी। यदि प्रशासनिक अधिकारी बातचीत करना चाहेंगे तो कमेटी उनकी बात सुनेगी लेकिन अंतिम निर्णय ग्रामीणों की सहमति से ही होगा।
[ad_2]
Bhiwani News: ग्रामीणों ने पक्का मोर्चा लगाने का किया ऐलान, सात सदस्यीय कमेटी ने की एम्स से पोस्टमार्टम और सीबीआई जांच की मांग


