भिवानी। जिला परिषद चेयरपर्सन कोटे से भिवानी जिले में चार करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपये की राशि की लागत से करीब 3700 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इससे भिवानी जिले के ग्रामीण क्षेत्र की गलियां दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगी।
जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने बताया कि पिछले काफी समय से करोड़ों रुपये की लागत से लगने वाली हजारों स्ट्रीट लाइटों का कार्य राजनीतिक कारणों से ठप पड़ा था। लेकिन उन्होंने अपनी जोर आजमाइश करके आखिरकार करोड़ों रुपए राशि की लागत से करीब 3700 स्ट्रीट लाइट भिवानी जिले के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों के लिए मंगवा दी है जोकि तकरीबन लाइटें गांव-गांव पहुंच चुकी हैं और जल्द ही इन लाइटों को गली-गली लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
अनिता मलिक ने बताया कि इन गांव में तोशाम हलके के गांव गोलागढ़ में 20 लाइट, मीरान में 50 लाइट, ईशरवाल में 140 लाइट, कैरू में 50 लाइट, तोशाम शहर में 300 लाइट सहित समस्त तोशाम हल्के में 1000 से अधिक लाइट विभिन्न गांव में लगाई जाएंगी। इसके अलावा लोहारू, बवानीखेड़ा, भिवानी, सिवानी, बहल खंड में भी जिला परिषद चेयरपर्सन के कोटे से हजारों लाइट लगाई जाएंगी।
गांव पिंजोखरा के सरपंच प्रतिनिधि अंकित लांबा, गांव कीरावड़ के सरपंच सुरेश कुमार, गांव पटौदी की सरपंच कमलेश देवी, गांव अलखपुरा के सरपंच अभय कुमार, गांव सरल के सरपंच राजेश, गांव गोलागढ़ सरपंच संदीप कुमार, जिला पार्षद नरेंद्र देवराला, जिला पार्षद महेंद्र शर्मा, जिला पार्षद राजा ड्राइवर, जिला पार्षद रूपेंद्र बामला, जिला पार्षद राहुल मुंढाल, जिला पार्षद रविंद्र मंडोली, जिला पार्षद विक्रम जांगड़ा, जिला पार्षद कृष्ण तिगड़ाना, जिला पार्षद श्वेता रानी ने चेयरपर्सन अनिता मलिक का भिवानी जिले में करोड़ों की लागत से लगने वाली हजारों स्ट्रीट लाइटों के लिए आभार व्यक्त किया है।
गत दिनों चेयरपर्सन अनिता मलिक ने विभिन्न गांव के सरपंचों और पंचों से मुलाकात करके समान रूप से स्ट्रीट लाइट देने का कार्य किया है। वहीं तोशाम में भी व्यापार मंडल के प्रधान जोगेंद्र मलिक की अगुवाई में बैठक आयोजित कर लाइट का समान रूप से वितरण किया है जिन्हें लगाने का कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा।