[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 05 Sep 2024 02:17 AM IST
भिवानी के कैरू में शिव चौक पर शव रखकर जाम लगाते ग्रामीण।
– फोटो : भिवानी में पंजाबी समाज की महापंचायत में मौजूद समाज के लोग।
कैरू (भिवानी)। जानलेवा हमले में घायल मंजीत की 25 दिनों बाद हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। हमलावरों ने तेजधार हथियारों से युवक के हाथ-पैर काट डाले थे। आशंका जताई रही है कि एमआर गैंग के गुर्गों के साथ मंजीत के देखे जाने पर किंग गैंग के गुर्गों ने यह हत्या की है। नाराज ग्रामीणों ने कैरू के शिव चौक पर शव के साथ भिवानी-बहल मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के आश्वासन के बावजूद प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वहीं, पुलिस ने हत्या के मामले में 11 नामजद सहित 16 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
कैरू निवासी बाइक सवार मंजीत (21) की घर लौटते समय गांव के ही कुछ युवकों ने रास्ते में रोककर तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से हाथ-पांव काट डाले थे। तोशाम पुलिस को दी शिकायत में गांव कैरू निवासी नवीन ने बताया कि नौ अगस्त की रात 8.30 बजे मंजीत अपने खेत से दोस्त के साथ शिमली मोड़ होते हुए घर जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने वारदात को अंजाम दिया।
नवीन ने भागकर अपनी जान बचाई। इस हमले में बेसुध और लहूलुहान हालत में मंजीत को हमलावर छोड़कर भाग गए। परिजन पहले उसे जिला अस्पताल और फिर हिसार के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। मंजीत 25 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता रहा। बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। तोशाम पुलिस ने शव का हिसार में पोस्टमार्टम कराया। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने कैरू के शिव चौक पर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। तोशाम थाना प्रभारी शिवकुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीण डीएसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। तोशाम पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Bhiwani News: गैंगवार के कारण काटे युवक के हाथ-पैर, 25 दिन बाद तोड़ा दम