{“_id”:”67e2ff24358a6280970e913a”,”slug”:”team-rakshak-rescued-the-injured-snake-and-got-it-treated-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-131785-2025-03-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: गांव नौरंगाबाद की टीम रक्षक ने घायल सांप का रेस्क्यू कर करवाया उपचार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 26 Mar 2025 12:38 AM IST
भिवानी। गांव नौरंगाबाद की टीम रक्षक ने घायल सांप का रेस्क्यू कर उपचार करवाया।
Trending Videos
गांव नौरंगाबाद की टीम रक्षक के पशु सेवक बिजेंद्र रक्षक ने बताया कि 12 मार्च को उन्हें सूचना मिली थी कि गांव नौरंगाबाद में गली निर्माण का कार्य चल रहा है। इस दौरान जेसीबी से गली की खुदाई के दौरान एक सांप चोटिल हो गया।
सूचना के आधार पर वे मौके पर पहुंचे तथा घायल सांप को उपचार के लिए भिवानी पॉलीक्लीनिक लेकर पहुंचे। जहां पर वन विभाग की टीम से देवेंद्र हुड्डा व पशु चिकित्सक डाॅ. जोनी पहुंचे। डाॅ. जोनी ने सांप की सर्जरी की। पशु सेवक बिजेंद्र रक्षक ने बताया कि सर्जरी के बाद 10 दिन तक गो रक्षा दल नौरंगाबाद ने घायल सांप को अपनी देखरेख में रखा और जब सांप पूरी तरह से स्वस्थ हो गया तो उसे वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में जंगल में छोड़ दिया गया।
#
[ad_2]
Bhiwani News: गांव नौरंगाबाद की टीम रक्षक ने घायल सांप का रेस्क्यू कर करवाया उपचार