{“_id”:”67a114e13d1014aff20fe261″,”slug”:”villagers-demonstrated-for-drainage-of-dirty-water-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-129450-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: गंदे पानी की निकासी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुंगड़ में सीवरेज नाली में गंदे पानी की निकासी के लिए नारेबाजी करते ग्रामीण।
नरेंद्र भाकर
Trending Videos
बवानीखेड़ा। कुंगड़ छोटा पाना की मुख्य गली से गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी और सरपंच भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारी की भी मांग की है।
दरअसल, गांव कुंगड छोटा पाना में इनदिनों गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है। इसके कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सड़क पर पानी जमा होने पर ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले में अवैध रूप से मिट्टी डालकर कब्जा किया हुआ है।
ग्रामीण सुभाष, बिजेंदर, कुलदीप, राजेंद्र, राजेश, पूजा देवी, नरेश, परमेश्वरी, शेर सिंह, ज्योति, रितु, दलवीर, मांगे, महेंद्र ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के साथ लगती दीवार के पास गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनाया हुआ है। उसमें लोगों ने अवैध रूप से मिट्टी डालकर उसको बंद कर दिया है। इसके चलते गंदा पानी सड़कों पर लबालब भरा हुआ रहता है। इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने बीडीपीओ को भी दी थी। लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सरपंच को भी दी। लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने सरपंच से मांग की है कि समय रहते नाले व सड़कों की सफाई करवाई जाए। ताकि उन्हें बीमारियां व कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
गंदे पानी की निकासी न होने के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यदि समय पर नाले की सफाई करवा दी जाए तो ग्रामीणों की समस्या हल हो सकता है। ग्रामीण लंबे समय से परेशानी का सामना कर रहे हैं। – बालीराम, कुंगड़ निवासी।
नाला बंद होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले की सफाई न होने के कारण गर्मियों में बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। उनकी मांग है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाए। – मेहताब सिंह, ग्रामीण।
[ad_2]
Bhiwani News: गंदे पानी की निकासी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन