Bhiwani News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने बस स्टैंड की कैंटीनों पर मारा छापा, खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता जांची Latest Haryana News
[ad_1]
“_id”:”673f6bf5975a166a2a0f0450″,”slug”:”food-safety-officers-team-raided-bus-stand-canteens-checked-the-quality-of-food-items-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-126093-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने बस स्टैंड की कैंटीनों पर मारा छापा, खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता जांची”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 21 Nov 2024 10:50 PM IST
तोशाम बस स्टैंड पर खादय सामग्री सील करते खादय सुरक्षा अधिकारी।
भिवानी। भिवानी और तोशाम बस स्टैंड की कैंटीनों पर वीरवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने छापा मारा। इस दौरान पेटीज, नमकीन और आम के जूस के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे। इन सैंपलों की रिपोर्ट आने पर ही संबंधित पर जुर्माना व आगामी कार्रवाई तय होगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पुनीत शर्मा की टीम ने भिवानी बस स्टैंड पर खुली कैंटीन से पेटीज और चिप्स के सैंपल सील किए। इन दोनों ही सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। इसी तरह तोशाम बस स्टैंड पर संचालित कैंटीन से भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने लोकल नमकीन और आम के जूस का सैंपल सील किया।
भिवानी और तोशाम बस स्टैंड पर छापामारी कर कैंटीनों से खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए हैं। चार सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। अगर इन वस्तुओं की गुणवत्ता खराब साबित होती है तो पांच लाख रुपये जुर्माना और सजा का प्रावधान है। फिलहाल बस स्टैंडों पर संचालित कैंटीनों के अंदर चेकिंग की जा रही है।
– डॉ. पुनीत शर्मा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने बस स्टैंड की कैंटीनों पर मारा छापा, खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता जांची