in

Bhiwani News: कैरू में किंग व एमआर गैंग में चली आ रही रंजिश, पहले भी हो चुकी दोनों गैंग के गुर्गों में झड़प Latest Haryana News

[ad_1]

There have been clashes between the henchmen of both the gangs earlier too

भिवानी के कैरू में ​शिव चौक पर लगाए गए जाम में लोगों को समझाते पुलिस अ​धिकारी। 

कैरू (भिवानी)। कैरू क्षेत्र में गैंगवार की रंजिश में मंजीत (21) की हाथ-पांव काटकर हत्या के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। मंजीत का गैंग से जुड़ाव अभी तय नहीं हुआ था, लेकिन वह उस एमआर गैंग के गुर्गे के साथ देखा गया तो ये वारदात हुई।

Trending Videos

दरअसल, कैरू में किंग व एमआर (महाराणा) गैंग के बीच रंजिश चली आ रही है। किंग गैंग का सरगना गुरुग्राम में एक व्यक्ति बताया जा रहा है, जिसके कैरू क्षेत्र में गुर्गे हैं। वहीं एमआर गैंग कैरू क्षेत्र में ही सक्रिय है। इन दोनों गुर्गों के गुर्गों में पहले भी झड़प हो चुकी हैं। लेकिन ये पहली हत्या है।

किंग गैंग के गुर्गे मनीष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज है, फिलहाल वह जेल में बंद है। मंजीत की हत्या में करीब 11 नामजद सहित 16 पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने हत्या आरोपी गौरव, देवा, रोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। मंजीत को एमआर गैंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं है।

कैरू चौक पर ही रात को डाला ग्रामीणों ने पड़ाव

पुलिस की ओर से संतुष्ट जवाब नहीं मिला तो रात को ग्रामीण शव के साथ शिव चौक कैरू में धरने पर ही बैठे रहे। ग्रामीणों ने सड़क पर ही गद्दे डालकर वहां बैठकर धरना जारी रखा। ग्रामीणों के सड़क जाम को लेकर मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। वहीं शव को भी ग्रामीणों ने जाम स्थल पर ही चारपाई पर रखा है।

तोशाम थाना व कैरू चौकी प्रभारी के तबादला की उठाई ग्रामीणों ने मांग

कैरू के शिव चौक पर जाम लगाने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने तोशाम पुलिस थाना प्रभारी शिव कुमार और कैरू पुलिस चौकी में प्रभारी के तबादला की भी मांग उठाई है। ग्रामीणों ने इस हत्याकांड में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में पुलिस की भी काफी ढिलाई रही है। जबकि रिश्वत के आरोप लगाए गए। तीन को छोड़कर अभी तक सभी हत्या आरोपी खुले घूम रहे हैं। इससे परिजनों को भी जान का खतरा बना है।

मंजीत हत्याकांड में इन पर दर्ज हुआ केस

मंजीत हत्याकांड में तोशाम पुलिस ने विनोद, संदीप, सौरभ, आशीष, अंकित, गौरव, मुकेश, देवा, साहिल, रोबिन, देशराज सहित पांच-छह अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। तोशाम पुलिस ने हत्या मामले में अब तक गौरव, देवा, रोबिन को ही गिरफ्तार किया है।

भिवानी-बहल और जूई-तोशाम मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा लगा जाम

कैरू के शिव चौक से बहल-भिवानी और तोशाम-जूई मार्ग पर यातायात ठप हो गया। करीब दो किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया। जाम में फंसे वाहन सड़क पर ही घंटों तक फंसे रहे वहीं छोटे वाहनों की वजह से संपर्क मार्ग और गांव की फिरनी का रास्ते पर भी जाम लग गया। इसकी वजह से वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मैंने खुद मौके पर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया है। इस मामले में सभी आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी। इसके लिए पुलिस ने थोड़ा समय मांगा है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -दलीप सिंह, डीएसपी, तोशाम।

[ad_2]
Bhiwani News: कैरू में किंग व एमआर गैंग में चली आ रही रंजिश, पहले भी हो चुकी दोनों गैंग के गुर्गों में झड़प

Fatehabad News: नागरिक अस्पताल को चार साल बाद मिला हड्डी रोग विशेषज्ञ, अब रेफर नहीं होंगे मरीज Haryana Circle News

Jind News: आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बने सोनू भारद्वाज haryanacircle.com