{“_id”:”678d3e54f1fa4a5360090d4a”,”slug”:”accused-arrested-for-stealing-cable-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-128788-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: केबल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 19 Jan 2025 11:33 PM IST
Trending Videos
बवानीखेड़ा (भिवानी)। बवानीखेड़ा पुलिस ने टावर से केबल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुंगड निवासी अशोक ने थाना बवानीखेड़ा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्पेक्ट्रम कंपनी में टेक्नीशियन पद पर तैनात है। उनके नीचे आने वाले सुंदर नहर टावर पर चेक करने पर पाया कि चोर टावर से 7 केबल काटकर चोरी करके ले गए थे।
इसी मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को थाना बवानीखेड़ा के मुख्य सिपाही देवेंद्र कुमार ने टावर से केबल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल करके गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय निवासी वार्ड नंबर 4 बवानीखेड़ा व अजय निवासी करसिंधु जिला जींद के रूप में हुई है। आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विजय मैकेनिक का कार्य करता है। वहीं, आरोपी अजय वेटर का काम करता है, जिन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर टावर से केवल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Bhiwani News: केबल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार