{“_id”:”676d8bee4295c5d4bc0207ed”,”slug”:”memorandum-sent-demanding-cbi-investigation-into-the-death-of-agricultural-scientist-and-removal-of-vice-chancellor-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127672-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: कृषि वैज्ञानिक की मौत की सीबीआई जांच व वाइस चांसलर को हटाने की मांग के लिए भेजा ज्ञापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी।
भिवानी। किसान, मजदूर, युवा व छात्र प्रतिनिधियों ने हिसार में एचएयू हिसार में कार्यरत कृषि वैज्ञानिक डाॅ. दिव्या फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने व वाइस चांसलर डाॅ. बीआर कम्बोज को पद से हटाने की मांग के लिए उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। उपायुक्त की ओर ज्ञापन आपदा प्रबंधक प्रवीन कुमार को सौंपा गया।
Trending Videos
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जन संगठन व प्रबुद्ध नागरिक मंच संयोजक कामरेड ओमप्रकाश व युवा कल्याण संगठन के संरक्षक व पूर्व छात्र नेता कमल सिंह प्रधान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हिसार स्थिति चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में डॉ. दिव्या फोगाट एक गोल्ड मेडलिस्ट बीज शोधक वैज्ञानिक थी। जिन्होंने गेहूं की उन्नत किस्म की चार किस्मों की खोज की थी। काम के दौरान विश्वविद्यालय उच्च प्रशासन ने उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया तथा उनका मानसिक तौर पर उत्पीड़न किया गया।
उन्होंने कहा कि हर समय काम का दबाव रखने के कारण उनका स्वास्थ्य गिरने के कारण उनकी मौत हो गई। इसी स्थिति के चलते दो कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है। इसमें एक विद्यार्थी लड़की और दूसरा गैर शिक्षण कर्मचारी का बेटा शामिल है।
उन्होंने कहा कि वाइस चांसलर डाॅ. बीआर कम्बोज को तुरंत हटाया जाए और एक निष्पक्ष, इमानदार व प्रसिद्ध वैज्ञानिक को उनकी जगह उप कुलपति लगाया जाए। ताकि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक माहौल में सुधार हो सके। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व छात्र नेता बलवान सिंह, छात्र नेता मुकेश शर्मा ढाणी माहू, अनिल शेषमा, अपूर्व यादव, कप्तान दलबीर सिंह शेषमा, किसान नेता सुभाष यादव शामिल थे।
[ad_2]
Bhiwani News: कृषि वैज्ञानिक की मौत की सीबीआई जांच व वाइस चांसलर को हटाने की मांग के लिए भेजा ज्ञापन