Bhiwani News: कूड़े के सेग्रीगेशन में प्रत्येक जन की सुनिश्चित हो भागेदारी, ये है जिम्मेदारी हमारी


संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 01 Feb 2023 11:24 PM IST

सफाई के बारे में जागरूक करते सक्षम युवा।

सफाई के बारे में जागरूक करते सक्षम युवा।

भिवानी। कूड़े के सेग्रीगेशन मेें प्रत्येक जन की सुनिश्चित हो भागेदारी, ये है जिम्मेदारी हमारी संदेश के साथ नगर परिषद में तैनात सक्षम युवाओं ने लोगों को जागरूक किया। इसी मुहिम के तहत सक्षम युवाओं ने सेक्टर 13 और 23 में घर-घर जाकर लोगों को सूखे और गीले कचरे के प्रति जागरूक किया। युवाओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को घरों के अंदर से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग कूड़ेदान में एकत्रित करने के तौर-तरीके और उसके घर पर निस्तारण की विधि के संबंध में भी समझाया। इसके अलावा कूड़ा इधर उधर नहीं फेंकने के प्रति भी सजग किया।

नगर परिषद स्वच्छ भारत मिशन के सिटी इंचार्ज सन्नी शर्मा और नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विकास देशवाल के निर्देश पर सक्षम युवा शहरी दायरे में घर-घर लोगों को सूखे और गीले कचरे के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में सेक्टर 13 और 23 में घर-घर जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत मिशन सिटी इंचार्ज सन्नी शर्मा ने बताया कि शहर भर में रोजाना करीब 80 टन कचरा निकल रहा है। इस कचरे का निस्तारण भी कराया जा रहा है। लेकिन सूखा और गीला कचरा अगर लोग अलग-अलग एकत्रित करते हैं तो उसका निस्तारण भी आसान होगा और आसपास का वातावरण भी स्वच्छ एवं शहर सुंदर होगा। वहीं सफाई निरीक्षक विकास देशवाल ने कहा कि नगर परिषद शहरी दायरे में घर-घर कूड़ा उठान के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है। इसमें हर शहरवासी का योगदान भी जरूरी है। अपने प्रतिष्ठान और घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग कड़ेदान में रखें ताकि उसे नगर परिषद की गाड़ी में निर्धारित बॉक्स के अंदर डाला जा सके।

.


What do you think?

Bhiwani News: अब दसवीं और बारहवीं के परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को नहीं भेद पाएंगे नकल माफिया

Budget: नाराज दिखे CM मान, बोले- कर्तव्य पथ से झांकी और अब बजट से पंजाब गायब, पंजाबियों का निरादर किया